सभी निजी अस्पताल के 50 फीसद बेड किए अधिग्रहित

0

कोविड संक्रमितों की संख्या में एकाएक हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी निजी अस्पताल के 50 फीसद पलंग अधिग्रहित कर लिए हैं। आवश्यकता होने पर कोविड मरीज के लिए इन पलंग का उपयोग किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को हुई बैठक में कलेक्टर अभय वर्मा ने आदेश जारी किए।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोविड केयर सेंटर जल्द शुरू किया जाए। साथ ही सेंटर के सफल संचालन के लिए पर्याप्त स्टाफ को समस्त नियमों का पालन करते हुए रखा जाए। जिले में आरटीपीसीआर से कोरोना की टेस्टिंग बढाई जाए। जिला अस्पताल सहित फीवर क्लीनिकों पर लक्ष्‌य के अनुरूप टेस्टिंग कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए पॉजीटिव आने वाले मरीज के प्रथम संपर्क में आने वाले लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए।माइक्रोकंटेनमेंट जोन बनाकर पटवारियों की ड्यूटी लगाई जाए। बैठक में कलेक्टर ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन बेड की संख्या विस्तार किए जाने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए। कोरोना पॉजीटिव मरीजों को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार जिला मुख्यालय पर कोरोना सेंटर सहित सिविल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रखे जाने की समुचित व्यवस्था की जाए।

कोरोना कमांड सेंटर में 24 घंटे उपस्थित रहेंगे डॉक्टर :

जिला अस्पताल में 24 घंटे कोरोना कमांड सेंटर संचालित रहेगा। इसका दूरभाष क्रमांक 1075 है। इस सेंटर पर डॉक्टरों की 24 घंटे डयूटी लगाई है। कोरोना कमांड सेटर पर कोरोना संक्रमण तथा बचाव संबंधी परामर्श ले सकते हैं। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. अनुज रोहतगी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीएस जाटव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हिमांश शर्मा, एसडीएम रवि मालवीय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जेआर त्रिवेदिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पीके सिंह सहित संबंधी अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here