सभी व्यापारियो΄ ने दुकाने बंद रखकर शनिवार लांजी बंद को किया सफल

0

लांजी (पद्मेश न्यूज)। लांजी नगर के व्यापारियों के द्वारा नगर की समस्त दुकानें सप्ताह में प्रत्येक शनिवार को बंद रखने का निर्णय लिया गया, जिसके चलते 12 सितंबर शनिवार को लांजी नगर के समस्त व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें स्वेच्छा से बंद रखी। कोरोना संक्रमण के चलते जहां पूर्व में प्रशासन द्वारा पूर्ण लॉकडाउन लगाने के उपरान्त धीरे-धीरे कर अनलॉक किया जाने लगा, जिसके तहत प्रति रविवार सप्ताह में एक दिन बंद होने वाला अनलॉक 4 में इसे भी खुला कर दिया गया। इसके साथ ही नगर में संक्रमण तेजी से बढऩे लगा एवं व्यापारियों द्वारा स्वयं आगे आकर सप्ताह में एक दिन अपनी दुकानें बंद रखने की बात कहने लगे। जिस पर सभी व्यापारी एकमत होकर शनिवार को नगर की समस्त दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया एवं 12 सितम्बर को सभी व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर व्यापारी एकता का परिचय दिया। इस बंद में नगर के समस्त सराफा व्यापारियों ने भी साथ देते हुये अपने पूर्व के शुक्रवार को बंद को बदलते हुये शनिवार को बंद रखकर एकरूपता बनाने में सहयोग किया। नगर के इस बंद में फुटकर व्यापारियों के अलावा कपड़ा व्यापारी, लोहा व्यापारी, किराना व्यापारी, होटल व्यवसायी, जनरल व्यवसायी सहित सभी ने इसमें सहयोग करते हुये शनिवार को अपनी दुकानें बंद रखी। जिसके चलते शनिवार को मेडिकल की दुकान व पेट्रोल पंप छोड़कर नगर में समस्त छोटी बड़ी दुकाने बंद रही। लांजी नगर में बंद के आगाज के बाद शनिवार को इसका असर आस पास के टोले व गांव में भी दिखा।
सब्जी व्यापारियों ने भी मंडी बंद रखकर किया सहयोग
नगर के व्यापारियों द्वारा स्वेच्छा से सप्ताह में एक दिन शनिवार को बंद रखने के निर्णय के उपरान्त सब्जी व्यापारी संघ ने भी इसमें सहयोग करते हुये सप्ताह में एक दिन सब्जी मंडी को भी बंद रखकर व्यापारियों को सहयोग प्रदान किया। सब्जी व्यापारियों ने भी सुबह से अपनी दुकानें नही खोली तथा बाहर गांव से आने वाले सब्जी विक्रेताओं को भी दुकान लगाकर सब्जी नही बेचने दिया, जिससे कि नगर में शनिवार का बंद पूर्ण रूप से सफल रहा एवं आगे भी सभी व्यापारियों ने ऐसा ही एकता का परिचय देकर बंद को सफल बनाने की बात कही। का परिचय देकर बंद को सफल बनाने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here