समनापुर रेलवे फाटक के पास चलती ट्रेन से गिरा युवक कटे पैर !

0

जबलपुर रेलवे रेलवे लाइन पर स्थित समनापुर रेलवे फाटक के पास एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया ।जिसका बाया पैर ट्रेन के पहिए की चपेट में आने से कट गया। घायल बालक दिलीप पिता धुरनलाल पारधी 17 वर्ष ग्राम खैरगांव थाना चांगोटोला निवासी है।

यह घटना 1 जून की शाम 7:30 बजे उस समय हुई जब पैसेंजर ट्रेन नैनपुर से बालाघाट आ रही थी । घायल इस युवक को जिला अस्पताल बालाघाट से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नागपुर रिफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार
1 जून की शाम को दिलीप अपने बुआ के लड़के के लिए टिफिन लेकर नैनपुर से गोंदिया जाने वाली ट्रेन में नगरवाड़ा रेलवे स्टेशन से बैठ कर बालाघाट आने के लिए निकला था। 7:30 बजे यह पैसेंजर ट्रेन समनापुर रेलवे स्टेशन से जैसे ही बालाघाट के लिए आगे बढ़ी तभी समनापुर स्टेशन से के आगे रेलवे क्रॉसिंग के पास अचानक दिलीप चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और उसका दाया पैर ट्रेन के पहिये में आ गया और पैर पिंडली के नीचे से कटकर अलग हो गया।

ट्रेन आगे निकल चुकी थी रेलवे पटरी के पास घायल हालत में पड़े दिलीप को गांव वालों ने उठाकर बाहर लाए। दिलीप ने घायल हालत में ही अपने मोबाइल से इस घटना की सूचना अपने परिजनों को दी जो तुरंत ही मौके पर पहुंचे। घायल दिलीप को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज नागपुर रिफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही बालाघाट रेलवे स्टेशन से रेलवे सुरक्षा बल के पुलिस कर्मचारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली और बयान दर्ज किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here