समनापुर रोड छोटा हाथी और मोटरसाइकिल आपस में टकराए मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर मौत- एक युवक घायल

0

मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर समनापुर रोड पर स्थित ग्राम भटेरा समीप महर्षि विद्यालय के सामने छोटा हाथी और मोटरसाइकिल आपस में टकरा गये। दोनों की आपस में हुई जबरदस्त टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 24 सितंबर को 3:30 बजे करीब यह दुर्घटना उस समय हुई जब दोनों युवक भटेरा से बालाघाट आ रहे थे। घायल युवक सौरभ पिता मोहनलाल उइके 15 वर्ष ग्राम गुदमा उकवा थाना रूपझर निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतक युवक विशाल पिता फतेसिंह धुर्वे 21 वर्ष ग्राम भटेरा बालाघाट निवासी है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छोटा हाथी क्रमांक एमपी 20 एल ए 9622 को जप्त कर लिया जिसका चालक दुर्घटना के बाद से फरार है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल धुर्वे दो भाई है जिनमें विशाल बड़ा था और वहां अपने माता पिता के साथ खेती मजदूरी करता था। बताया गया है कि सौरभ उइके, विशाल धुर्वे का रिश्तेदार है और वह विशाल धुर्वे के घर भटेरा में रहकर पढ़ाई बालाघाट में पढ़ाई करता है जो बालाघाट के नवीन हाई स्कूल मैं कक्षा 9 वी का छात्र है। बताया गया कि 24 सितंबर को 3:30 बजे करीब जब बालाघाट समनापुर रोड पर स आवाजाही चालू थी इस रोड पर स्थित स्कूलों के बच्चे छुट्टी होने पर घर जाने निकले थे। तभी विशाल धुर्वे सौरभ उइके के साथ मोटरसाइकिल में भटेरा से बालाघाट की ओर आ रहे थे और छोटा हाथी एमपी 20 एल ए 9622 बालाघाट से समनापुर की ओर जा रहा था । मोटरसाइकिल विशाल धुर्वे चला रहा था। महर्षि विद्यालय के गेट के ठीक सामने बालाघाट की ओर से आ रहे एक वाहन को साइड देते समय विशाल धुर्वे की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर छोटा हाथी से टकरा गई। मोटरसाइकिल, छोटा हाथी से टकराने केेे साथ ही मोटरसाइकिल में सवार विशाल धुर्वे और सौरभ उइके मोटरसाइकिल सेेेे उछलकर नीचे गिर गए और जिसमें संभवतः विशाल धुर्वे की मौके पर मौत हो गई और सौरभ उइकेे घायल हो गया। दोनों युवक रोड पर पड़े थे। इस दुर्घटना की सूचना मिलतेे ही नगर निरीक्षक कमल सिंह गहलोत, यातायात प्रभारी शैलेंद्र यादव अपने स्टाफ के साथ मौकेेे पर पहुंचे दोनों युवक को तुरंत ही जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर विशाल धुर्वे को मृत घोषित कर दिया गया और गंभीर रूप से घायल सौरभ उइके को जिला अस्पताल में भर्ती किया गयाा है। बताया गया है कि दुर्घटना के बाद छोटा हाथी चालक फरार हो गया मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छोटा हाथी को जप्त कर कोतवाली ले गई है।

बाइक और छोटा हाथी आपस में टकराए- निरीक्षक कमल सिंह

नगर निरीक्षक कमल सिंह गहलोत ने बताएं कि सूचना मिलते ही वे स्पॉट पर पहुंचे दो बाइक सवार युवक, भटेरा के रहने वाले हैं और छोटा हाथी बालाघाट से जा रहा था दोनों आपस में टकरा गए जिनमे एक युवक को गंभीर चोट आई और एक युवक की मौत हो गई है ।आगे जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here