समाज सेवा के नाम शंकर घाट में अवैध वसूली !

0

शहर के शंकर घाट में समाज सेवा के नाम पर अवैध वसूली का गोरखधंधा बीते कई दिनों से चल रहा है। यहां पर आने वाले लोगों से साइकिल स्टैंड के नाम पर वसूली की जा रही है। ऐसा नहीं है कि श्री राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा इस बात की जानकारी प्रशासन को ना दी गई हूं बावजूद इसके प्रशासन की खामोशी ने अवैध वसूली के काम को और अधिक बढ़ा दिया है।

भगवान के दर्शन के लिए शंकर घाट पहुंचना वालो से वाहन स्टैंड के नाम पर 10 रुपिया प्रति वाहन की अवैध वसूली की जा रही है। अवैध स्टैंड लगाकर अपनी जेब गर्म कर रहे कथित व्यक्तियों द्वारा श्रद्धालु भक्तों के साथ बदतमीजी करते हैं जिसको लेकर शंकर घाट मंदिर के बाहर अक्सर विवाद होता रहता है।

संयोग कोचर द्वारा मंदिर निजी व्यक्तियो से साइकिल स्टैंड के नाम पर वसूली करवाई जा रही है। जिन्हें पुलिस की डंगरी या पुलिस ड्रेस से मिलती-जुलती ड्रेस पहना दी गई है। जिसमें से संदीप सोनी नामक कथित व्यक्ति ने मंदिर के बाहर व्यवस्था बनाने के नाम पर अवैध पार्किंग स्टैंड खोल रखा है।

भरवेली से शंकर घाट दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु गोविंद राउत ने बताया कि इससे पहले भी कई बार मंदिर आए लेकिन स्टैंड का पैसा नहीं लगा रविवार को जब ये मंदिर पहुंचे तो यहां पर तैनात वर्दीधारी व्यक्ति द्वारा 10 रुपिये की मांग की गई।

चर्चा के दौरान मंदिर परिसर में निवास करने वाले गौ सेवक राजू उर्फ बाबा सोनी ने बताया कि मंदिर आने में श्रद्धालु यहां आने में हिचक रहे हैं। यहां मंदिर के सामने संदीप सोनी ने वाहन स्टैंड लगाया है जबकि मंदिर से आज तक मोटरसाइकिल की चोरी नहीं हुई।

चर्चा के दौरान मंदिर प्रांगण में कार्य कर रहे दूसरे कथित व्यक्ति जगदीश यादव ने बताया कि वे 20-25 वर्षों से संयोग कोचर के अधीन काम कर रहे हैं 7-8 महीने पूर्व संयोग कोचर ने उन्हें वर्दी दी है यहां सुरक्षा व्यवस्था देखने को कहा है।

वही  कथित पहले व्यक्ति संदीप सोनी ने बताया कि वह मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था देखते हैं पहले यहां लोग नशा करके आते थे कपल लोग आते थे अश्लील मूवमेंट करते थे उन्हें रोकने के लिए यहां संयोग कोचर के माध्यम से उन्हें यहां लगाया गया है।

राम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश सोनी ने बताया कि हमें भी कई श्रद्धालुओं ने फोन कर इस बात की शिकायत की है कि शंकर घाट मंदिर में ट्रस्ट के नाम पर पैसों की वसूली हो रही है हमने इसकी शिकायत पुलिस से की थी जहां संदीप सोनी अवैध रूप से वाहन स्टैंड लगा कर पैसा वसूल रहा है।

  कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत ने बताया कि 4-5 दिन पहले मंदिर समिति पदाधिकारी थाने आए थे जिन्होंने बताया था कि संदीप सोनी नाम कोई व्यक्ति वहां लोगों को परेशान करता है और अवैध रूप से पैसों की वसूली करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here