गुजरात में एक बार फिर समोसे में बीफ (गोमांस) मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है। सूरत के बाद अब पुलिस ने नवसारी में एक आरोपी को पकड़ा है, जिसका नाम मोहम्मद अब्दुल सूज है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से मोहम्मद अब्दुल सूज के खिलाफ शिकायत मिल रही थी। लोगों को आशंका थी कि वह अपने समोसों में कुछ गलत चीज मिल रहा है।लोग समोसे खरीद कर अपने घर ले गए तो पाया कि उनमें मांस है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सैंपल जांच के लिए भेजे। अब एफएसएल की रिपोर्ट आने पर पुष्टि हो गई है कि वह समोसों में गोमांस मिलाकर बेच रहा था।मोहम्मद अब्दुल सूज नवसारी जिले के दाबेल गांव में दुकान लगाता है। अब मोहम्मद सूज को हिरासत में लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह गोमांस लाता कहां से था।
भड़के हिंदू संगठन
सूरत के बाद नवसारी में भी समोसे में गोमांस मिलक बेचने का मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठन भड़क गए हैं। लोगों ने प्रदर्शन भी किया। इनका कहना है कि एक वर्ग साजिशन ऐसी हरकतें कर रहा है, ताकि दूसरे वर्ग की भावनाएं आहत हो।