मध्यप्रदेश शासन द्वारा शासकीय अस्पतालों में ओपीडी के समय में परिवर्तन किया गया है तथा ओपीडी का नया टाइमिंग सोमवार से ही लागू कर दिया गया है। इसके अनुसार ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा शाम को 5 से 6 तक लगना शुरू हो गई है, वही पहले दिन से ही ओपीडी के नए टाइमिंग को लेकर लोगों की ओर से परेशानी सामने आना शुरू हो गई है। शाम की ओपीडी में विशेषज्ञ चिकित्सक शाम 5:30 बजे तक नहीं पहुंचने पर लोगों द्वारा नाराजगी जताई गई तथा ओपीडी के समय को शाम 5 बजे की बजाय 4 बजे से किये जाने की बात कही जा रही है।
आपको बताये कि इसके पूर्व विगत कुछ वर्षों से ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक का रहता था, इस दौरान बीच में 1 घंटे का लंच अवकाश रहता था। लेकिन अभी जो नया टाइमिंग आया है उसके अनुसार ओपीडी के समय में परिवर्तन सोमवार से किया गया है। जो पुरानी टाइमिंग थी उसी के अनुसार ही सोमवार को लोग पहुंचे जिसके कारण लोगों को चिकित्सक को जांच कराने व ओपीडी पर्ची के लिए काफी इंतजार करना पड़ा।
जिला अस्पताल में अधिकांश लोग ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं इलाज कराने के बाद उन्हें अपने गांव जाना होता है। कई लोग ऐसे भी देखे गए जो दोपहर में 12 बजे से जिला अस्पताल पहुंचे थे जिन्हें शाम 5:30 बजे तक इंतजार करना पड़ा। कुछ लोगों द्वारा यही बताया गया कि डॉक्टर द्वारा चेक करना जरूरी है इसलिए भी शाम होने के बावजूद भी डॉक्टर का इंतजार कर रहे हैं। शाम की ओपीडी का समय 5 बजे के बजाय 4 बजे का कर दिया जाये तो यह लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक होगा।