सागर: सरकारी स्कूल की कक्षाओं में बीते 10 दिन से लगातार कोबरा सांप के सपोले निकल रहे हैं। इनकी दहशत के चलते एक स्कूल की छुट्टी करने की नौबत आ गई है। दरअसल सागर जिले के देवरी में एक कन्या शाला स्कूल की कक्षाओं में लगातार कोबरा सांप के सपोले जीभ लपलपाते नजर आ रहे हैं। दहशत इतनी है कि दर्जनों छात्राओं ने स्कूल आना बंद कर दिया है। एक सप्ताह में ही यहां 5 विषैले कोबरा सांप निकल चुके हैं। कोबरा नागों की दहशत के चलते एक कक्षा को ताला लगाना पड़ा है। स्कूल में करीब 1100 छात्राएं पढ़ती हैं, जिनको सांपों का खतरा बना हुआ है।
10 दिन से निकल रहे हैं कोबरा सांप
सागर जिले के देवरी स्थित शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की अलग-अलग कक्षाओं में करीब 10 दिन से कोबरा सांप निकल रहे हैं। फन फैलाए और जीभ लपलपाते इन सांपों को देखकर स्कूल छात्राओं में दहशत फैल गई है। बीते 10 दिन में दर्जन भर सपोले यहां निकल चुके हैं। लगभग आए दिन स्कूल प्रबंधन स्नेक कैचर को बुलाकर इन जहरीले सांपों को सुरक्षित रूप से जंगल में छुड़वा चुका है। बावजूद इसके इनका निकलना बंद नहीं हो रहा है।
आधे दर्जन सांप को पकड़ा गया
बता दें कि बीते रोज ही स्कूल की एक कक्षा 4 में कोबरा सांप नजर आया था। एक हफ्ते में आधा दर्जन सांपों को पकड़ा गया है। इस कक्षा को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। बता दें कि स्कूल के कक्षों के फर्श के नीचे सांपों ने बिल बना लिया है जो अक्सर बाहर निकलते रहते हैं। संभव है स्कूल के फर्श के नीचे कोबरा प्रजाति की नागिन ने सपोलों को जन्म दिया हो। आशंका जताई जा रही है कि फर्श के नीचे कई दर्जन सांप हो सकते हैं या पूरी बस्ती हो सकती है।
प्राचार्य कर रहे स्कूल को दो दिन बंद रखने की मांग
दो दिन के लिए स्कूल बंद करने की सिफारिश स्कूल के प्राचार्य अजय नगरिया ने स्थानीय मीडिया को बताया कि स्कूल में कोबरा सांप नजर आ रहे हैं। अब तक 10 सांपों को पकड़कर सुरक्षित छुड़वा चुके हैं, लेकिन सांप लगातार निकल रहे हैं। कक्षा 4 को बंद करना पड़ा है। इस कक्षा में ही 5 सांप पकड़े जा चुके हैं। छात्राओं और स्टाफ में दहशत है। सांपों के डसने का खतरा बना है। इस कारण स्कूल को दो दिन बंद करने की मांग करने जा रहे हैं। एसडीएम व बीईओ को पत्र लिखकर इसकी मांग करेंगे।
दवा और केमिकल का छिड़काव भी बेअसर
स्कूल प्रबंधन सांपों से बचने और इनको स्कूल से भगाने के लिए पिछले दिनों पूरे स्कूल परिसर में दवा और केमिकल का छिड़काव करा चुका है। लेकिन यह नाकाफी है। सांपों पर यह दवा और केमिकल बेअसर साबित हुआ है। सांपों का निकलना लगातार जारी है। इस कारण यहां फर्श को उखड़वाकर उसके नीचे पल रहे सांप और सपोलों को पकड़वाना आवश्यक है, ताकि छात्राओं और स्टाफ को इन जहरीले सांपों से बचाया जा सके।