सरकार की इस योजना में मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज, पैसे डूबने का भी कोई खतरा नहीं

0

अगर आप आने वाले दिनों में निवेश करने की सोच रहे हैं और आपको डर है कि आपका लगाया पैसा डूब न जाए. तो, आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आप पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम में अपना पैसा लगा सकते हैं. इनमें आपका पूरा पैसा सुरक्षित रहता है. इसके साथ अच्छा रिटर्न भी मिलता है. इनमें से एक सुकन्या समृद्धि योजना भी है. इस सरकारी स्कीम में ग्राहकों को दूसरी सभी योजनाओं के मुकाबले सबसे बेहतर ब्याज मिल रहा है. आइए इसके बारे में डिटेल में जान लेते हैं.

कौन लगा सकता है पैसा?

पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना में 10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम पर अभिभावक अकाउंट खोल सकता है. इस स्कीम में भारत में किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में बच्ची के नाम में केवल एक अकाउंट ही खोला जा सकता है. यह खाता परिवार में अधिकतम दो बच्चियों के लिए ही खोला जा सकता है. दो जुड़वा या तीन बच्चियों की स्थिति में, दो से ज्यादा अकाउंट खोले जा सकते हैं.

ब्याज दर

सुकन्या समृद्धि योजना में मौजूदा समय में 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. यह ब्याज दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है. इस योजना में ब्याज को सालाना आधार पर कैलकुलेट और कंपाउंड किया जाता है.

निवेश की राशि

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेशक एक वित्त वर्ष में कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकता है. इसके बाद 50 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. डिपॉजिट एकमुश्त राशि में किया जा सकता है. एक महीने या वित्त वर्ष में जमा की संख्या पर कोई सीमा नहीं लगाई गई है.

टैक्स छूट

सुकन्या समृद्धि योजना में जमा की गई राशि पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत डिडक्शन का फायदा लिया जा सकता है.

मैच्योरिटी

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अकाउंट खोलने की तारीख से 21 साल बाद राशि मैच्योर हो जाएगी. इसके अलावा बच्ची की उम्र 18 साल होने पर के बाद शादी के समय भी पैसा निकाल सकते हैं.

मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालना

सुकन्या समृद्धि योजना में व्यक्ति अकाउंट खोलने के पांच साल बाद मैच्योरिटी से पहले पैसा निकाल सकता है. इस स्कीम में खाताधारक की मौत हो जाने पर पैसा निकाला जा सकता है. इसके अलावा खाताधारक की जिंदगी को खतरा पहुंचाने वाली किसी बीमारी हो जाने पर भी पैसा निकाल सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here