वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। जनपद पंचायत भवन में सामाजिक न्याय विभाग एवं आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के तत्वाधान में १९ दिसंबर को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने एवं नवीनीकरण के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें उपस्थित जनों के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात शिविर का प्रारंभ किया गया जिसमें क्षेत्र से पहुंचे दिव्यांग लोगों के द्वारा अपनी समस्या से संबंधित डॉक्टर के कक्ष में जाकर जांच करवायी गई। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने एवं नवीनीकरण के लिए आयोजित एक दिवसीय शिविर में विकासखण्ड के २६४ दिव्यांगजनों ने पंजीयन करवाया गया। जिनका विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा परीक्षण कर प्रमाण पत्र के लिए चिहिन्त किया गया। जिसमें श्रवणबाधित १०, दृष्टिबाधित १५, अस्थिबाधित ७६, मानसिक बहुदिव्यांग ३६ इस प्रकार १३७ दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र के लिए चिन्हांकित किया गया है जिन्हे दिव्यांगता का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि जनता को लाभ देने सभी जानकारियां सरकार के पास होनी चाहिए। इसके लिए इस प्रकार की आयोजन लगातार किए जाते हैं। इस शिविर के माध्यम से आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और जो भी आपको सुविधा मिलने वाली है वह देने का प्रयास रहेगा। जिसके लिए शिविर में विशेषज्ञों की टीम आई हुई है जिनके द्वारा दिव्यांगता की जांच की जाएगी और जिसको भी जिस प्रकार की दिव्यांगता है वह अपने संबंधित डॉक्टर से चेक करवा सकता हैं। श्री जायसवाल ने कहा कि स्थानीय स्तर पर यह आयोजन आपको लाभ देने के लिए किया गया है ताकि आप अपने अधिकारों से वंचित ना हो इसीलिए यह शिविर लगाए जाते हैं जहां पर दिव्यंाग का प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। वहीं पहले से जिनके पास प्रमाण पत्र है उनके नवीनीकरण का भी कार्य किया जा रहा है ताकि आने वाली हर सुविधा आपको मिल सके। यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है और जिस प्रकार से आपकी उपस्थिति है इसकी हम सभी को खुशी है की अधिक से अधिक लोग यहां पर आए हुए हैं जो शासन की योजना से लाभान्वित होंगे।