सरकार बढ़ा सकती है जीएसटी रिटर्न भरने की तारीख

0

सरकार दिवाली से पहले सितंबर का जीएसटी रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढ़ा सकती है। केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष कर एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड (सीबीआईसी) ने गुरुवार देर रात जारी एक बयान में कहा कि कारोबारियों को सितंबर का जीएसटी रिटर्न भरने के लिए और समय दिया जा सकता है। सीबीआईसी के मुताबिक कई करदाताओं ने जीएसटीएन पोर्टल के धीमा होने की शिकायत की थी और रिटर्न भरने की तिथि बढ़ाने का भी प्रस्‍ताव दिया था। फिलहाल इस प्रस्‍ताव की समीक्षा की जा रही है और उसके बाद अंतिम तिथि बढ़ाने की मंजूरी मिलेगी। हर महीने के लिए जीएसटीआर 3बी फॉर्म उसके अगले महीने की 20, 22 या 24 तारीख को भरा जाता है। यह समय सीमा हर राज्‍य के लिए अलग-अलग होती है। अक्टूबर में भी इन तिथियों पर सितंबर का जीएसटी रिटर्न दाखिल किया जाना था, लेकिन अब इसकी तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है। सीबीआईसी ने बताया कि गुरुवार को कुछ कारोबारियों के लिए जीएसटी रिटर्न भरने की अंतिम तिथि थी, लेकिन कई करदाताओं ने पोर्टल के काफी स्‍लो चलने की शिकायत की, जिससे वे मासिक जीएसटी रिटर्न फॉर्म जीएसटीआर 3बी नहीं भर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here