तहसील खैरलांजी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोहाडी से आए ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपकर गांव में जहां-तहां ग्रामीणों द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाने ,गांव को अतिक्रमण मुक्त बनाने और गांव की सरपंच के बेटे पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है ।उक्त मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव की सरपंच पंचायत के फैसले नहीं लेती, वही पचायत का फैसला सरपंच की जगह उनके पुत्र द्वारा लिया जा रहा है। जहां सरपंच का पुत्र कभी अवैध अतिक्रमण तो कभी कुछ और बात कहते हुए परेशान कर रहा है तभी बुलडोजर लेकर मकान तोड़ने आ जाता है जिसकी शिकायत तहसीलदार से भी की गई है लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हमारी मांग है कि सरपंच स्वयं गांव के फैसले ले और पूरे गांव को अतिक्रमण मुक्त किया जाए