सरपंच प्रत्याशी के समर्थकों ने एक व्यक्ति को पाइप और पटिया से मारपीट कर घायल कर दिये और उसे बेहोशी की हालत में फेंक दिए गया।
यह घटना 5 जुलाई की शाम 6 बजे करीब लालबर्रा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बोट्टे हजारी में हुई। घायल व्यक्ति शिवकुमार बनोटे 35 वर्ष ग्राम बोट्टे हजारी निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
5 जुलाई की शाम 5 बजे करीब शिवकुमार गांव के पिंटू झंझाड़े की दुकान गया था। शिवकुमार जब दुकान में गया था तब पिंटू का पिता आसाराम झंझाड़े अन्य लोग अपने सरपंच प्रत्याशी प्रमोद सपाटे के चुनाव के संबंध में चर्चा कर रहे थे।
इस दौरान विवाद की स्थिति बन गई। जिस पर पीड़ित की पिटाई कर दी गई।
इस घटना की सूचना मिलने पर शिवकुमार के परिवार के लोग पहुंचे और शिव कुमार को उठाकर घर लाए जहां उसका गांव के चिकित्सक थे इलाज करवाएं जिसके बाद शिव कुमार को जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती कीजिए।