सरपंच संघ के अध्यक्ष बने वैभव बिसेन

0

मंगलवार को शहर के एक निजी होटल में सरपंच संघ का गठन किया गया। सरपंच संघ सम्मेलन की इस बैठक में सर्वसम्मति से वैभव बिसेन को सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद सभी सरपंचों की एकराय से संघ की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। बताया गया कि सरपंच संघ के अध्यक्ष पद के लिए पांच सरपंच दावेदार थे। आपसी सलाह मशवरा के बाद संघ के अध्यक्ष पद के लिए ग्राम पंचायत गर्रा के सरपंच वैभव बिसेन के नाम पर मुहर लगी।

संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री बिसेन ने अपनी प्राथमिकताओं में सरपंचों के अधिकारों को लेकर जारी लड़ाई को ताकत देना बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरपंचों और प्रशासन के बीच कई विषयों को लेकर मतभेद हैं। उन्होंने 1993 में बना पंचाधिकार नियम पूर्ण रूप से लागू करने और हाईकोर्ट में लंबित पड़ी याचिकाओं को लेकर आगे की रणनीति बनाने की बात कही। वहीं, दूसरी ओर संघ की नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के पद पर ग्राम खैरी के सरपंच गौरीशंकर मोहारे, लिंगा सरपंच कपूरचंद वरकड़े, महिला सरपंच लक्ष्मी आतिश लिल्हारे, श्रीमती पूनम पांडेय, श्रीमती पुष्पा नागेश्वर, हर्राभाठ सरपंच श्रीमती लक्ष्मी धुर्वे और दीपक पुष्पतोड़े आंजनबिहरी को चुना गया। इसके अलावा कोषाध्यक्ष के पद पर दुधारा सरपंच पुष्पेंद्र देशमुख को चुना गया। महासचिव के पद पर ग्राम कनकी पंचायत के सरपंच दुर्गा पगरवार, लिकेश ऐड़े, ताराचंद बघेले, संदीप लिल्हारे, सरोज वाडिवा और गणेश बागड़े को चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here