सरस्वती नगर में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन संपन्न

0

मातृशक्ति का राष्ट्र के प्रति योगदान, उनके सहयोग और राष्ट्र निर्माण के प्रमुख उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए रविवार को सरस्वती नगर में मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया।विश्व हिंदू परिषद द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विघालय में आयोजित इस सम्मेलन के दौरान महिलाओं को विभिन्न स्वरोजगार की जानकारी देकर महिलाओं की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया, तो वहीं महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर ,उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध करा कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग की अपेक्षा की गई।आयोजित कार्यक्रम को लेकर की गई चर्चा के दौरान विहिप प्रांत उपाध्यक्ष डॉ वाणी आलूवालिया ने बताया कि बालाघाट में यह एक दिवसीय मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारी पिछले एक महीने से चल रही थी। जिसमें बालाघाट की लोकल मातृ शक्तियों को आमंत्रित किया गया है। कुछ मातृशक्ति ने साबुन, फिनायल ,पगड़ी बांधन,बॉस की सामग्री, सहित अन्य स्वनिर्मित सामग्रियो आदि के स्टाल लगाए हैं। इस सम्मेलन के माध्यम से महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार की जानकारी देकर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि राष्ट्र निर्माण में वे अपनी भागीदारी दे सके। इसके अलावा राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भागीदारी, उनके योगदान, उनके सहयोग और महिलाओं को आने वाली विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श कर किया गया है। सरस्वती शिशु मंदिर उच्च्तर माध्यमिक विघालय में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में अखिल भारतीय महिला सम्मेलन संयोजिका मीनाक्षी ताई, क्षेत्रीय संयोजिका शोभा ताई, ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ शशी ठाकुर ,प्रांत संयोजिका मेघा पावर सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here