सरेखा में गिरा मकान,जर्जर हो चुका मकान गिरा नई योजना में पीएम आवास का नहीं मिला लाभ

0

नगर के वार्ड नम्बर 31 सरेखा में सोमवार की शाम को अचानक एक मकान गिर गया, जिसमें गृहस्थी का काफी सामान दबकर खराब हो गया। यह घटना बड़ा रूप भी ले सकती थी घटना के दौरान घर मे कोई नही होने के कारण कोई हताहत नही हुआ।

यह मकान वार्ड नम्बर 31 सरेखा के मरारी मोहल्ला निवासी जमुना खैरवार का है इनके परिवार के लोग काम पर गये हुये थे। काम से वापस घर आने पर उन्हें इस घटना के बारे में पता चला।

वार्ड नम्बर 31 के पूर्व पार्षद कमलेश पांचे ने बताया कि इनका मकान जीर्ण शीर्ण होने के कारण बारिश की वजह से गिर गया। पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने उन्होंने काफी लोगो के आवेदन नगरपालिका में जमा कराये थे लेकिन 25 से 30 लोगो को इसका लाभ नही मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here