सर्च वारंट के आधार पर दो घरों में कि छापे मार कार्यवाही

0

उपवनमंडलाधिकारी उकवा (सा0) द्वारा जारी किए गए 2 अलग अलग सर्च वारंट के आधार पर की गई छापामार कार्यवाही में वन कर्मियों ने दो घरों की तलाशी लेकर उन घरों से भारी मात्रा में कीमती लकड़ी की चिराग जपत की है। जहां इस मामले से जुड़े दोनों आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि उपवनमण्डलाधिकारी उकवा सामान्य के मार्गदर्शन मे सर्च वारंट क्रमांक 4142 औऱ 4143 जारी किया गया था। अधिकारियों द्वारा जारी किए गए इस सर्च वारंट पर वन कर्मियों की टीम शनिवार को लामता के ग्राम नरसिंगा पहुची।इस टीम ने सदाराम पिता गणेशराम नरसिंगा निवासी के मकान की तलाशी ली गईं, जहा की गई छापेमार कार्रवाई के दौरान वन्य कर्मियों को सदाराम के घर से 13 नंग सागौन चिरान मिली।उधर वरिस्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर उक्त वनोपज की जप्ती कर पी0ओ0 आर0 क्रमांक 2753 तैयार कर आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है तो वही इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।इसके दूसरे दिन आज रविवार को वन्य अधिकारियों कर्मचारियों की कार्यवाही जारी रही।जहा उपवनमंडलाधिकारी उकवा (सा0) द्वारा जारी किए गए सर्च वारंट द्वारा ग्राम चरेगांव में छापेमार कार्यवाही की गई ।जहा केशव पिता गेंदलाल चरेगांव निवासी के मकान तलाशी ली गईं, तलाशी के दौरान बीजा व सागौन चिरान कुल 20 नग=0.080 घन०मी० वनोपज की जप्ती कर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 2649 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर इन दोनों ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here