लालबर्रा से ८ किमी. दूर ग्राम पंचायत टेकाड़ी स्थित सर्राठी जलाशय के समीप १६ फरवरी को दोपहर ३ बजे कटंगी के कापरेटिव्ह बैंक के कैशियर, वारासिवनी वार्ड नं. १ निवासी ३८ वर्षीय देवेन्द्रसिंह परिहार की लाश एवं सुसाइट नोट पुलिस ने बरामद की है।
१६ फरवरी को दोपहर ३ बजे टेकाड़ी सर्राठी जलाशय के समीप एक मोटरसाइकिल और मोटरसाइकिल से करीब ३० फीट दूर एक युवक की लाश देखी गई जिसके बाद तत्काल पुलिस व ग्राम पंचायत टेकाड़ी के सरपंच को जानकारी दी गई एवं पुलिस व ग्रामीणजन तत्काल घटना स्थल पहुंचे जहां उन्होने देखा कि युवक की मौत हो चुकी थी।
जिसके मुंह से छाग निकल रहा था जिससे संदेह व्यक्त की जा रही है कि मृतक ने कीटनाशक दवाई का सेवन किया है जिसके बाद मृतक व्यक्ति के कपड़े की तलाशी की तो आधार कार्ड मिला जिससे उसकी शिनाख्त वारासिवनी वार्ड नं. १ निवासी देवेन्द्रसिंह परिहार ने नाम से हुई है जो कटंगी के कापरेटिव्ह बैंक में कैशियर के पद पर पदस्थ है।
जिसके बाद उसके परिजनों को घटना की सूचना दी गई एवं पुलिस ने मृतक के परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को लालबर्रा अस्पताल लाया गया है, शाम हो जाने के कारण १७ फरवरी की सुबह ११ बजे मृतक देवेन्द्रसिंह परिहार का पोस्ट मार्टम किया जायेगा। कापरेटिव्ह बैंक कटंगी के कैशियर टेकाड़ी सर्राठी जलाशय कैसे पहुंचा, कीटनाशक दवाई का सेवन क्यों किया यह समझ से परे लग रहा है एवं पुलिस ने मृतक व्यक्ति के पास से कीटनाशक दवाई के पैकेट व सुसाइट नोट बरामद की है एवं मामले को जांच में लिया है।
मंगलवार से लापता मृतक
मृतक का छोटा भाई ने बताया कि देवेन्द्रसिंह परिहार कटंगी के कापरेटिव्ह बैंक में कैशियर है जो १५ फरवरी की सुबह घर से मोटरसाइकिल मेंं निकल गया था जो देरशाम तक घर वापस नही आया तो आसपास एवं बैंक में जानकारी ली गई तो बैंक वाले कर्मचारियों ने बताया कि देवेन्द्र १४ फरवरी को भी बैंक नही आया था एवं १५ फरवरी को भी बैंक नही आया है जिसके बाद हम लोगों के द्वारा वारासिवनी थाने में गुम सूचना की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और १६ फरवरी को दोपहर ३ बजे जानकारी मिली की टेकाड़ी सर्राठी जलाशय के समीप देवेन्द्रसिंह परिहार मृत अवस्था में पड़ा हुआ है किस कारण से उसकी मौत हुई पता नही।
थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि वारासिवनी वार्ड नं. १ निवासी देवेन्द्रसिंह परिहार का शव सर्राठी जलाशय में मृत अवस्था में मिला है, जिसके पास से कीटनाशक दवाई के पैकेट व सुसाइट नोट मिला है एवं मामले की जांच की जा रही है।