शनिवार को शहर गोंदिया रोड स्थित निजी होटल में जिला क्षत्रिय मराठा कलर समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से नोहर सिंह डोहरे को समाज का जिला अध्यक्ष चुना गया।
दौरान उपस्थित जनों ने बताया कि 1 माह के भीतर श्री डोहरे को अपनी कार्यकारिणी का गठन करना है इसके अलावा समाज के उत्थान और अन्य सामाजिक कार्य करना है। इस दौरान उनका कार्यकाल 3 साल का रहेगा।










































