वारासिवनी थाना अंर्तगत ग्राम पंचायत कटंगझरी के ग्रामीणों ने ३० अप्रैल को वारासिवनी पहुॅचकर सर्व बौद्ध समाज कटंगझरी के द्वारा थाना प्रभारी के नाम का एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में उनके द्वारा ग्राम में सामाजिक सोहाद्र बिगाडने व फर्जी आरोप लगाने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि ग्राम के सुरेन्द्र पिता चंदन लाल गोंडाने, कांता पति फूलचंद फुलमारी के द्वारा जबसे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है तब से यह ्रग्राम के लोगो को गॉली गलौज करते है बीती रात्री में सुरेन्द्र गोंडाने समाज के लोगो के घर के सामने जाकर मारपीट करने के साथ ही अपशब्द का इस्तेमाल करता है। जिसे समझाने पर उक्त व्यक्ति महिलाओं को उनके पति को अपनी पत्नी से छेड़़छाड़ के आरोप में फंसोने की धमकी देता है। जिसके कारण हम ग्रामीणजन डरे हुये है। कुछ दिन पूर्व सुरेन्द्र व फूलचंद के द्वारा समाज पर आरोप लगाया गया था कि हमे बौध्द समाज कटंगझरी द्वारा बहिस्कृत किया गया है। जो झूठ है ना ही किसी ने कोई इस परिवार को बहिस्कृत किया गया है और ना ही किसी प्रकार की पाबंदी लगाई गई है। जबकि घटना बता रहे है उसके अगले दिन उक्त व्यक्ति का परिवार शंकर लांजेवार के घर शामिल हुये थे। यह लोग समाज वालों को गॉली देकेर झगड़ा करने में आमद रहते है। ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जाये।
पद्मेश से चर्चा में राकेश मेश्राम ने बताया कि समाज के कुछ लोगो के द्वारा समाज के खिलाफ फर्जी रिपोर्ट लगाने का कार्य किया जा रहा है। सुरेन्द्र पिता चंदनलाल , फूलचंद पिता दयाराम ने बैठक में चर्चा के बाद उन्होने अपशब्द का प्रयोग किया और फर्जी आरोप लगाये। यह बैठक अंबेडकर जयंती को लेकर २२ अप्रैल को रखी गई थी। हम चाहते है कि इस मामले में पुलिस उचित जॉच कर इन दोनो पर कार्यवाही करे।
इसी तरह श्रीमती गायत्री मेश्राम ने पद्मेश को बताया कि रात्री में सुरेन्द्र गोंडाने , कांता फुलमारी ने हमारे घर के सामने अपशब्द कहे। सुबह पुलिस आयी थी इन्होने जो फर्जी रिपोर्ट की है उस संबंध में रात्री में इन्हे समझाने का प्रयास किया गया तो उन लोगो ने कहा कि हम अपनी पत्नी से छेड़छाड के आरोप तुम्हारे पति को फंसा देंगे कहते हुये डराने लगे। हम चाहते है कि इस मामले की उचित कार्यवाही पुलिस जॉच कर करे।
कार्यक्रम अध्यक्ष रांझा फुलमारी ने पद्मेश को बताया कि १९ अप्रैल को कार्यक्रम था जिसका हिसाब देने के लिये सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई थी इस दौरान सुरेन्द्र शराब पीकर आया और अभ्रदता पूर्ण शब्द कहने लगा जिस पर समाज के लोग हावी हुये तो वह इस बैठक से चला गया। फिर फूलचंद आया जिसने मैं कार्यक्रम अध्यक्ष था तो मेरी कॉलर पकड़कर मारपीट कर उक्त स्थल से चला गया। फिर इन दोनो ने हम पर समाज से बहिस्कृत करने २१ हजार रूपये का जुर्माना लगाने का आरोप लगाते हुये समाज के खिलाफ रिपोर्ट थाना में दी जबकि यह गलत है। उनका पूरा परिवार अगले दिन ग्राम की शादी में आया था इन्होने झूठी रिपोर्ट लिखाई है जिसके लिये हम सभी थाना में आये है। थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है कि इन पर कड़ी कार्यवाही की जाये।