सलमान खान की फीस: ‘बिग बॉस 19’ के लिए भाईजान ले रहे तगड़ी रकम, 3 महीने में छापने वाले हैं ₹150,00,00,000

0

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ अगले महीने यानी 30 अगस्त को प्रीमियर होने वाला है। इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। लंबे समय से इसके कंफर्म कंटेस्टेंट्स की टेंटेटिव लिस्ट भी सामने आ रही हैं लेकिन अभी कुछ पुष्टि नहीं हुई है। इस बार ये तीन महीने टेलीकास्ट होगा, जो सीजन का सबसे लंबा शो होगा। अब सलमान खान की फीस के बारे में भी बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया गया है कि वह इन तीन महनों में कितना चार्ज करेंगे।

‘बिग बॉस 19’ में सलमान खान की फीस को लेकर ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने बताया है कि एक्टर की फीस करीब 120 से 150 करोड़ रुपये के बीच है। वह 15 हफ्ते इस शो को होस्ट करेंगे। और हर हफ्ते वह करीब 8 से 10 करोड़ रुपये की कमाई करेंगे। सोर्सेस के हवाले से बताया गया है कि ये शो OTT पर भी स्ट्रीम होगा और टीवी पर दोबारा टेलीकास्ट किया जाएगा। इसलिए इसे ओटीटी वर्जन ही माना जा रहा है। साथ ही ये भी बताया है कि इस बार का सीजन पिछले सीजन की तुलना में कम बजट वाला है।

सलमान खान की ‘बिग बॉस 19’ में फीस

सलमान खान ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को होस्ट करने के लिए करीब 96 करोड़ रुपये लिए थे। और ‘बिग बॉस 18’ के लिए उनकी फीस कथित तौर पर 250 करोड़ रुपये थी। जबकि एक्टर ने ‘बिग बॉस 17’ के लिए 200 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। कुल मिलाकर एक्टर की फीस हर सीजन में बढ़ती देखी गई है। और इस बार भी वह मोटा अमाउंट ले रहे हैं। बताया गया था कि 21 जुलाई को वह शो का प्रोमो शूट करेंगे, जो राजनीति की थीम पर आधारित होगा।

‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स

‘बिग बॉस 19’ को लेकर बीच में खबर आई थी कि 5 महीने चलने वाले इस शो को पहले तीन महीने सलमान खान और बाकी के दो महीने दूसरे गेस्ट होस्ट करेंगे। इसमें फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर का नाम सामने आ रहा है। जियो हॉटस्टार पर आ रहे इस धमाकेदार सीजन के कंटेस्टेंट्स के लिए तमाम सेलेब्स के नाम सामने आए हैं, जिसमें गौतमी कपूर, धीरज धूपर, अलीशा पंवार, खुशी दुबे, गौरव तनेजा, मिस्टर फैसु, अपूर्व मुखीजा, पूरव झा, गौरव खन्ना, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, अर्शिफा खान, मिकी मेकओवर शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here