सस्ते में मिल रहे हैं 1 टन के स्प्लिट एसी , लिस्ट में वोल्टस और ऐमज़ॉन भी शामिल..

0

अमेज़न पर समर सेल चल रही है, जिसके तहत ग्राहक Lloyd, Amazon Basic, वोल्टास जैसे ब्रांड्स के AC को सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं…जानें पूरा ऑफर

अगर आप एक बढ़िया एसी लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो ये खबर आपके लिए ही है. ऑनलाइन कंपनी अमेज़न पर समर सेल चल रही है, जिसके तहत ग्राहक लॉयड, अमेज़न बेसिक्स, वोल्टास और क्रोमा जैसे ब्रैंड्स के एसी सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं. यहां ग्राहक एसी को खरीदने के लिए अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भी शॉपिंग कर सकते हैं, जिसपर कंपनी एसी खरीदने पर अतिरिक्त छूट भी दे रही है. आइए जानते हैं इस समर सेल में आप कौन-कौन से एसी को बेहतरीन डील पर खरीद सकते हैं.

AmazonBasics 1 Ton 3 Star Non-Inverter Split: AC:
 

अमेज़न बेसिक्स का ये एसी 3 स्टार की रेटिंग के साथ आता है, जिसपर कंपनी इसके कंप्रेसर पर 5 साल का वारंटी देती है. ग्राहक अपने सिटी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से इस एसी को खरीदने पर 10% की अतिरिक्त छूट भी पा सकते हैं. ग्राहक इस एसी को 1,875 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं, जिसकी ऑनलाइन कीमत 22,499 रुपये है. इस एसी पर 3,660 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.

Voltas 0.75 Ton 2 Star Window एसी:

वोल्टास के इस 2 स्टार एसी में डस्ट फिल्टर जैसा फीचर शामिल किया गया है. बेहतर कूलिंग के लिए इस एसी में कॉपर कन्डेन्सर कॉइल का इस्तेमाल किया गया है. ग्राहक इस एसी पर आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करके 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं. सिटी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड ग्राहक इस एसी पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. ग्राहक इस एसी को अमेज़न से 2,043 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर ले सकते हैं, जिसकी कीमत 18,390 रुपये है.

Lloyd 1.0 Ton 3 Star Window एसी

लॉयड का 1 टन का ये एसी क्लीन एयर फिल्टर, एलईडी डिस्प्ले, ऑटो रीस्टार्च, रिमोट कंट्रोल्ड ऑपरेशन जैसे फीचर्स के साथ आता है. आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए एसी लेने पर 5% कैशबैक मिलेगा. ग्राहक इस एसी को अमेज़न से 1,749 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 20,990 रुपये है. इसके अलावा इस एसी को लेने पर 3,660 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.

क्रोमा के इस एसी में टर्बो, ड्राईस ऑटो, कॉपर कन्डेन्सर कॉइल, स्लीप और कूल मोड जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है. सिटी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ इस एसी को खरीदने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. कंपनी के इस एसी को ग्राहक 1,749 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर ले सकते हैं, जिसकी ऑनलाइन कीमत 20,990 रुपये है. इसके अलावा इस एसी पर 3,660 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here