बैहर के सालेटेकरी और मछुरदा वन व्रत बीट क्रमांक 1743 में की गई इस कार्यवाही में वन टीम ने मछुरदा निवासी तुकाराम बिसेन और कोमो निवासी राधेलाल गोंड़ को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 नग सागौन नग वनोपज, एक नग आरा और एक नग कुल्हाड़ी सहित अन्य सामग्री जप्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर सामान्य वन मंडल अधिकारी को मुखबिर ने सूचना दी थी सालेटेकरी मछुरदा वन व्रत बीट क्रमांक 1743 में कुछ लोग सागौन का पेड़ काट रहे है। मुखबिर की सूचना पर उपवन मंडल अधिकारी के मार्गदर्शन में वन मंडल अधिकारी एक टीम का गठन किया गया। जिस टीम ने रात्रिकालीन गश्त के दौरान उक्त कार्यवाही कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है वहीं आरोपियों के पास से जप्त की गई सामग्री को सालेटेकरी वन चौकी में जमा कराया गया है।