साजा ८ नग, आंजन के ३ नग लकड़ी के साथ ट्रेक्टर जप्त, अवैध रूप से लकड़ी का किया जा रहा था परिवहन

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वन परिक्षेत्र (सामान्य) दक्षिण बालाघाट (सामान्य) वनमण्डल वारासिवनी द्वारा गुरूवार को शाम ५ बजे एफसीआई गोदाम के आगे अवैध रूप से ट्रेक्टर से लकड़ी ले जाते हुए वन विभाग ने ट्रेक्टर को जप्त कर आवश्यक कार्यवाही को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के द्वारा शाम ४ बजे रूटिंग गश्त की जा रही थी तभी एफसीआई गोदाम के आगे ट्रेक्टर क्रमांक एमपी २८ पी ७७६९ से एक युवक साजा एवं आंजन प्रजाति की लकड़ी लेकर आ रहा था जिसे रोककर पूछताछ की गई थी उसके पास कोई दस्तावेज नही थे एवं पूछने पर अपना नाम मेघराज/प्रेमलाल भलावी उम्र ४५ वर्ष डोंगरगांव बताया और यह भी बताया कि मदनपुर के कृषक के खेत में कटी ८ नग साजा एवं ३ नग आंजन प्रजाति की लकड़ी लेकर आ रहा हूं जिसके बाद वन विभाग ने ट्रेक्टर को जप्त कर वन परिक्षेत्र कार्यालय वारासिवनी लाकर खड़ाकर आवश्यक कार्यवाही को अंजाम दिया। ११ नग साजा, आंजन प्रजाति की लकड़ी की कीमत करीब १४ हजार रूपये है एवं वन विभाग ने ट्रेक्टर को जप्त कर चालक के खिलाफ म.प्र. अभिवाहन वनोपज नियम २००० धारा ३ ए, २०, २२ सी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है एवं आरोपी मेघराज को अभिरक्षा में रखकर पूछताछ की जा रही है। इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्राधिकारी यशपाल मेहरा, वन क्षेत्रपाल व्हीआर उइके, राजेन्द्र उइके, वनपाल ताराचंद डोंगरे, वनरक्षक रवेन्द्र लड़कर, स्थाईकर्मी महेश बिसेन, विनय भ्भंवरे का सराहनीय योगदान रहा।
इनका कहना है

अवैध रूप से ट्रेक्टर में भरकर ८ नग साजा, ३ नग आंजन प्रजाति की लकड़ी का परिवाहन किया जा रहा था जिसे एफसीआई गोदाम के आगे ट्रेक्टर को जप्त कर आरोपी मेघराज भलावी के खिलाफ म.प्र. अभिवाहन वनोपज नियम २००० धारा ३ ए, २०, २२ सी के तहत मामला पंजीबध्द किया गया है साथ ही ११ नग लकड़ी की कीमत १४ हजार रूपये है जो मदनपुर के किसी किसान के खेत से लेकर आ रहा था।
यशपाल मेहरा
परिक्षेत्र अधिकारी
वन परिक्षेत्र अधिकारी वारासिवनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here