साथी द्वारा जेब से 7000 रुपये से भरा पर्श और मोबाइल निकाल कर फरार होने के मानसिक तनाव में आकर एक व्यक्ति ने कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। कीटनाशक दवाई से अस्वस्थ व्यक्ति गुरु कुमार पिता हरिप्रसाद सिल्लारे 37 वर्ष वार्ड नंबर 5 छोटा हीरापुर थाना भरवेली निवासी है।जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरु कुमार ऑटो चलाता है। 10 नवंबर को सुबह गुरुकुमार अपने मोहल्ले के बबलू लोधी के साथ मोटरसाइकिल में बालाघाट सब्जी मंडी इतवारी सब्जी खरीदने के लिए आए थे। दोनों सब्जी मंडी आने के बाद शराब पीने के लिए राम मंदिर के पीछे गोलू के घर गए और दोनों ने शराब पिए। उसके बाद गुरु कुमार और बबलू लोधी सब्जी मंडी सब्जी खरीदने दुकान में गए।। जहां पर गुरु कुमार ने 60 रुपये की सब्जी खरीदा और उसने जेब से पैसे निकाला गुरुकुमार के पर्स में 7000 रुपए थे जिसे बबलू लोधी ने देख लिया था। सब्जी के 60 रुपये देने के बाद गुरु कुमार ने 7000 रुपयेअपने पर्स में रखा पर्स में और चार कार्ड रखे थे। गुरुकुमार को शराब का नाश होने से उसने बबलू लोधी को मोटरसाइकिल चलाने के लिए बोला, तब बबलू लोधी ने गुरु कुमार को मोटरसाइकिल में बैठाल कर हीरापुर केनवरा बैंक के सामने लाया और बबलू ने गुरु कुमार के जेब से 7000 रुपये से भरा पर्स और मोबाइल निकाला और गुरु कुमार को धक्का देकर मोटरसाइकिल से गिराने के बाद वह फरार हो गया। गुरु कुमार वहीं पर गिरा पड़ा रहा। किसी व्यक्ति ने गुरु कुमार को उसके घर ले जाकर छोड़ दिए ।गुरु कुमार ने घर जाने के बाद जब उसने अपना पर्स और मोबाइल देखा नहीं था। शाम 5:00 बजे गुरु कुमार ने इसी मानसिक तनाव में आकर कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया ।उल्टी होने पर उसकी मां और बहनोई ने जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक बारेलाल पांचे ने गुरु कुमार का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना भरवेली भिजवा दी है।