सामूहिक विवाह के १२ दिन बाद सामग्री का हुआ वितरण

0

जनपद पंचायत लालबर्रा के द्वारा गत ११ मार्च को शासकीय महाविद्यालय प्रागंण में मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था जिसमें २४५ जोड़ो का विवाह संपन्न करवाया गया था। इस सामूहिक विवाह में शासन की ओर से मिलने वाली ११ हजार रूपये की राशि विवाह के उपरांत चेक के माध्यम से वधु को दे दिया गया था परंतु विवाह में दी जाने गृहस्थी का सामग्री का वितरण नही किया गया था क्योंकि विवाह में देने वाली सामग्री क ी गुणवत्ता के संबंध में जनप्रतिनिधियों के द्वारा संदेह व्यक्त किया गया था और सामग्री का वितरण नही होने से नवयुगल जोड़े जनपद का चक्कर लगा रहे थे। उक्त समस्या को गत दिवस बालाघाट एक्सप्रेस अखबार में प्रमुखता से उठाते हुए मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह के वर-वधु को नही हुआ सामग्री का वितरण नाम के शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिये जो टीम गठित की गई थी उनके द्वारा गत दिवस सामग्री की गुणवत्ता की जांच कर प्रशासन को रिपोर्ट प्रेषित की गई और शिकायतकर्ता भी जांच से संतुष्ट हुए जिसके बाद २३ मार्च को शासकीय महाविद्यालय कन्या छात्रावास में जनपद पंचायत के अधिकारियों के द्वारा ११ मार्च को मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह में विवाह करने वाले नवयुगल जोड़ों का सामग्री का वितरण किया गया। जनपद पंचायत के द्वारा सामग्री वितरण को लेकर काउण्टर कम बनाये गये थे जिसके कारण नवयुगल जोड़ों को सामग्री लेने में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं विपक्ष के जनपद सदस्यों ने सामग्री वितरण व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस समय सामग्री की गुणवत्ता की जांच की गई उस समय हमें नही बुलाया गया जिससे ऐसा लग रहा है कि कुछ अनियमितता बरती गई है।

इन सामग्रियों का हुआ वितरण

मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत लालबर्रा के द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें गरीब वर्ग के कुल २४५ जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ था जिन्हें २३ मार्च को शासन के निर्देशानुसार जनप्रतिनिधयों की मौजूदगी में विवाह सामग्रियों का वितरण किया गया। इन सामग्रियों में १ पलंग, गद्दे, २ तकिया, सिलाई मशीन, ६ कुर्सियां, १ टेबल, प्रेशर कुकर, बर्तन, टेबल पंखा, एलईडी व वधु की श्रृंगार की सामग्री सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here