सारा अली खान ने पिंक साड़ी में शेयर की फोटो, लिखा-‘औरत साड़ी में प्यारी लगती है’

0

साड़ी औरतों के सबसे बेहतरीन लिबास में से एक है। अलग-अलग समय में कई तरह के आउटफिट ट्रेंड में आते हैं और उनका ट्रेंड खत्म भी हो जाता है, लेकिन साड़ी का ट्रेंड हमेशा बना रहता है। साड़ी पहनने का तरीका भी सबका अलग-अलग होता है, लेकिन साड़ी का फैशन कभी खत्म नहीं होता। कई लोगों का मानना है कि साड़ी में हर औरत बहुत प्यारी लगती है। सारा अली खान भी उनमें से एक हैं। उन्होंने हाल ही में पिंक साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन त्सवीरों में वो बेहद खुबसूरत लग रही हैं। साथ ही सारा ने कहा है कि हर औरत साड़ी में बहुत खूबसूरत लगती है।

naidunia

साड़ी की खास बात है कि आम हो या फिर खास कोई भी जब साड़ी को अच्छे ढंग से कैरी करता है तो उसकी पर्सानिलटी खिल उठती है। सारा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। पिंक साड़ी में सारा अली खान ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका नाम ट्रेंड करने लगा।

naidunia

सारा अली खान ने ये फोटो अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सारा अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत रही हैं। उन्होंने प्रिंटेड पिंक साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनी है। साथ ही गुलाबी और पीले रंग की चूड़ी, कान में बड़े-बड़े झुमके और बिंदी भी लगाई हैं। उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं।

naidunia

साड़ी पहनकर सारा ने कई तरह को पोज दिए हैं। कभी वो अपने झुमकों को ठीक करते हुए दिखाई दीं, कभी पिलर के पीछे खड़ी होकर मुस्कुरा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here