बहन को मारपीट करने पर जीजा को समझाने आया एक युवक को उसके जीजा ने कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया । यह घटना बीती रात भरवेली में पति पत्नी के बीच घरेलू विवाद के चलते हुई । आरोपी जीजा के कुल्हाड़ी के वार से घायल परदेसी नगपुरे 30 वर्ष ग्राम धपेरा मोहगांव थाना लालबर्रा निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परदेसी नगपुरे जिसकी बड़ी बहन ललिता मोहारे ग्राम भरवेली में अपने परिवार के साथ रहती है। बताया गया है कि ललिता को उसका पति राजकुमार मोहारे मारपीट कर परेशान करते रहता है।
31 मई की रात्रि 10 बजे करीब जब परदेसी नगपुरे अपने घर में था। तभी भरवेली में परदेसी नगपुरे की बहन ललिता को उसके पति राजकुमार मोहारे ने मारपीट किया।
मंगलवार की रात्रि 11बजे करीब परदेसी नगपुरे अपने जीजा राजकुमार मोहारे को समझा रहा था कि वह बहन ललिता को क्यों परेशान करता है। इसी को लेकर के दोनों साले जीजा के बीच कहासुनी हुई । तभी राजकुमार मोहारे आवेश में आकर घर से कुल्हाड़ी लेकर निकला और अपने साले परदेसी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। कुल्हाड़ी का वार परदेसी के सिर मस्तक में लगा जिससे वह घायल हो गया ।
घटना के दौरान राजकुमार मोहारे का चाचा ज्ञानीराम मोहारे के अलावा अन्य लोग भी थे जिन्होंने बीच बचाओ किए ।घायल परदेसी को उसके छोटे भाई राजकुमार नगपुरे ने मोटरसाइकिल से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया।