साल जाते-जाते दोगुना हो गया बड़े शहरों का हवाई किराया, जानिए क्या है वजह

0

साल खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के कारण खासकर मेट्रो शहरों में हवाई किराये में भारी बढ़ोतरी हुई है। ट्रैवल प्लानिंग और बुकिंग वेबसाइट्स के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले बुकिंग रिक्वेस्ट में आठ फीसदी तेजी आई है। ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म्स के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे जैसे बड़े शहरों के बीच हवाई किराये में 50 फीसदी की तेजी आई है। उदाहरण के लिए बेंगलुरु से मुंबई का टिकट करीब 9,000 रुपये में मिल रहा है जबकि सामान्य दिनों में यह 3,000 से 5,000 रुपये रहता है। इसी तरह दिल्ली और बेंगलुरु के बीच सबसे सस्ता हवाई टिकट 14,000 से 15,000 रुपये का है।

क्लीयरट्रिप में एयर कैटगरी के वाइस प्रेजिडेंट गौरव पटवारी ने कहा, इंडस्ट्री के लिए होलिडे सीजन बेहतर दिख रहा है। ईयर-एंड सीजन बुकिंग्स में आठ फीसदी की तेजी आई है। बेंगलुरु से ज्यादातर लोग नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे और लखनऊ जा रहे हैं। इंटरनेशनल ट्रैवल में बैंकॉक, दुबई, सिंगापुर, कोलंबो और माले टॉप डेस्टिनेशन हैं। बहुत ज्यादा डिमांड के कारण घरेलू और इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए हवाई टिकट की कीमत में काफी तेजी आई है। क्लब कल्चर वाले शहर और ऑफबीट डेस्टिनेशन की ज्यादा डिमांड है लेकिन चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों के लिए किराये में कोई बदलाव नहीं आया है।

किराए में काफी तेजी

EasyMyTrip के सीईओ निशांत पिट्टी ने कहा कि हवाई किराया पिछले साल के मुकाबले कम है। लेकिन दिल्ली-मुंबई, मुंबई-बेंगलुरु और दूसरे कई डोमेस्टिक रूट पर 24 दिसंबर से एक जनवरी, 2024 के बीच किराए में 50% तक की तेजी आई है। इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस के लिए किराया लगातार बढ़ रहा है। इस बीच नई दिल्ली समेत कई शहरों में कोहरा बढ़ने से कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here