साल 2021 में रिलीज होने वाली हैं 36 फिल्में, जानिए किस सितारे की कौन-सी फिल्म होगी रिलीज

0

Bollywood Movies 2021 : कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से साल 2020 में पूरे देश में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था। जिसकी वजह से बॉलीवुड को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। किन्तु साल 2021 बॉक्स ऑफिस के लिए धमाकेदार होने वाला है। इस साल अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, कंगना रनौत, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, सलमान खान जैसे सितारों की तकरीबन 36 फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। ऐसे में जानिए इस साल किस सितारे की कौन सी फिल्म रिलीज होने जा रही है।

अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी रिया चक्रवर्ती

साल 2021 में सुजीत सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म सरदार उधम सिंह रिलीज होगी। इस फिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं 2020 में रिलीज होने वाली फिल्म चेहरे अब 2021 में रिलीज होगी। इसमें अमिताभ बच्चन के साथ रिया चक्रवर्ती भी नजर आएंगी।

2021 में रणवीर सिंह की तीन बड़ी फिल्म होने वाली हैं रिलीज

रणवीर सिंह की तीन फिल्में रिलीज होंगी। इन तीन फिल्मों में सबसे पहले 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित फिल्म 83 रिलीज होगी। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह, तत्कालीन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके साथ ही इसमें दीपिका पादुकोण, ताहिर राज भसीन और पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा रणवीर सिंह की अन्य फिल्में ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘सर्कस’ भी जल्द रिलीज होने वाली है। जिसका निर्माण और निर्देशन क्रमश: यशराज फिल्म्स और रोहित शेट्टी करने वाले हैं।

अक्षय कुमार की 7 फिल्में होंगी रिलीज

इस साल अक्षय कुमार की 7 फिल्म – सूर्यवंशी, रक्षाबंधन, बेलबॉटम, पृथ्वीराज, अतरंगी रे, रामसेतु, और बच्चन पांडे रिलीज होने वाली हैं। इनमें से कुछ फिल्में 2020 में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इन्हें 2021 में रिलीज किया जा रहा है। वहीं कुछ फिल्मों की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में यह संभव है कि इनमें से कुछ फिल्में 2022 में भी रिलीज हो।

अजय देवगन इस बार बॉक्स ऑफिस में लगाएंगे हैट्रिक

अजय देवगन इस साल बॉक्स ऑफिस पर हैट्रिक लगाने जा रहे हैं। जिसमें ‘भुज-दा प्राइड ऑफ इंडिया’ रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी। इसके बाद इंडियन नेशनल फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर सईद अब्दुल रहीम पर आधारित फिल्म ‘मैदान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। इसके बाद एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज होगी। जिसमें अजय देवगन के साथ ही राम चरण, एनटीआर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे।

पहली बार आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे रणवीर कपूर

2021 में आप ब्रह्मास्त्र, शमशेरा और लव रंजन निर्देशित फिल्म में रणवीर कपूर को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। इसमें रणवीर के अपोजिट क्रमश: आलिया भट्ट, वाणी कपूर और श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। बता दें ब्रह्मास्त्र में पहली बार आलिया भट्ट और रणवीर कपूर फिल्म में साथ नजर आएंगे।

संजय दत्त और फरहान अख्तर की फिल्में भी हैं तैयार

राकेश ओम प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म तूफान में एक्टर फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं इस साल रिलीज होने वाली फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में यश, संजय दत्त और रवीना टंडन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

तीन एक्शन फिल्मों में नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ

इस साल टाइगर श्रॉफ हीरोपंती 2, बाघी 4 और गणपत जैसी एक्शन फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं कार्तिक भूल भुलैया-2 और दोस्ताना-2 जैसी सीक्वल फिल्मों में नजर आएंगे। इन दोनों फिल्मों के अलावा कार्तिक इस साल फिल्म धमाका में भी नजर आएंगे।

कटरीना, दीपिका व तापसी की एक फिल्म और कंगना की दो फिल्म होंगी रिलीज

इस साल कटरीना कैफ फिल्म फोन भूत में, दीपिका पादुकोण शकुन बत्रा की फिल्म में और कंगना रनौत फिल्म तेजस और धाकड़ में नजर आएंगी। इसके अलावा तापसी पन्नू की फिल्म रश्मि रॉकेट भी इस साल रिलीज के लिए तैयार है।

सैफ अली खान

इस साल बंटी और बबली-2 और भूत पुलिस में अहम भूमिका में नजर आएंगे सैफ अली खान। इन फिल्मों का निर्देशन क्रमश: वरुण वी शर्मा और पवन कृपलानी ने किया है। इसके अलावा ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदि पुरुष में सैफ अली खान प्रभास के साथ नजर आएंगे।

सलमान खान

सलमान इस साल तीन फिल्म – राधे, अंतिम और कभी ईद, कभी दिवाली के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकते हैं। बता दें राधे फिल्म में सलमान खान के साथ ही रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और दिशा पटानी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म अंतिम में सलमान खान एक्टर आयुष शर्मा के साथ नजर आएंगे।

आमिर खान

आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में विजय सेठी और मोना सिंह भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। अद्वैत चंदन निर्देशित यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here