सावन सोमवार: शिवालयों में उमड रहा भक्तों का सैलाब सुबह से सुनाई दे रहे बम-बम भोले के जयकारे

0

बाबा भोले नाथ की भक्ति में सराबोर रहने वाले सावन के महीने के तीसरे सोमवार को भी राजधानी के शिवालयों में भक्तों का सुबह से ही सैलाब उमड पडा। सुबह से ही बम-बम भोले के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। भगवान भोलेनाथ का शिव योग व रवियोग में अभिषेक किया जाएगा। ब्रह्म मुहूर्त में ही श्रद्धालु मंदिरों में जाकर भगवान भोलेनाथ को बिल्व पत्र, धतूरा आदि चढ़ाकर पूजन-अर्चन कर रहे हैं। सावन माह के तीसरे सोमवार पर खास योग निर्मित हो रहे हैं। महादेव की पूजा-अर्चना करने के लिए शिव योग का निर्माण हो रहा है। शिव भक्तों के लिए लिए यह बेहद खास योग है। शिव योग के साथ ही रवि योग और विनायक चतुर्थी भी इस दिन पड़ रही है। ऐसे में सावन का तीसरा सोमवार भगवान शिव और गणेश पूजा के लिए बहुत विशेष है। शिव की पूजन करने से कठिन से कठिन काम भी पूर्ण हो जाते है। वहीं, कायस्थपुरा स्थित बड़वाले महादेव मंदिर में भगवान बटेश्वर का 1008 सहस्त्र धाराओं से अभिषेक किया जाएगा। इस दौरान भगवान शिव का हल्दी, रोली, चंदन से विशेष श्रृंगार होगा। मंदिर समिति के संयोजक संजय अग्रवाल व प्रमोद नेमा ने बताया कि सहस्त्रधारा अभिषेक 21 क्विंटल दूध से किया जाएगा। कार्यक्रम रात नौ बजे से शुरू होगा। सावन सोमवार पर बिड़ला मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। लालघाटी स्थित गुफा मंदिर में सुबह से भगवान भोले के विशेष अभिषेक के कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा नेवरी, गिन्नोरी, पिपलेश्वर महादेव, सिद्धेश्वर महादेव, पशुपतिनाथ सहित अन्य मंदिरों में भगवान शिव का अभिषेक एवं श्रृंगार किया जाएगा। पार्थिव शिवलिंग निर्माण में गूंज रहे ऊं नम: शिवाय के जयकारें करोंद के पीपल चौराहा स्थित प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में चल रहे पार्थिव शिवलिंग निर्माण में ऊं नम: शिवाय के जयकारें गूंज रहे है। भक्तों को शिवार्चन के लिए समस्त सामग्री की व्यवस्था आयोजक गौरी शंकर काका द्वारा की गई है। भक्तों को रुद्रियां निर्माण व अभिषेक करने हेतु अलग-अलग दूध, दही, शहद, बेलपत्र सहित अन्य सामग्री की व्यवस्था की गई है। शिवलिंग निर्माण का पांच अगस्त समापन होगा। 6 अगस्त को सभी निर्माण किए गए द्वादश पार्थिव शिवलिंग की प्राचीन श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से ढोल नगाढ़ों, बैंड-बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। उधर श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर गोविन्दपुरा में श्रावण मास के अवसर पर एक अगस्त सोमवार को कांवडियों द्वारा नर्मदा नदी से लाए जल एवं दूध से भगवान श्री पशुपतिनाथ जी का अभिषेक किया जाएगा। 150 से अधिक कावड़ यात्री रविवार शाम को नर्मदा से जल लेकर राजधानी आ गए है। सोमवार एक अगस्त को सुबह आठ बजे कावड़ यात्रियों द्वारा लाए गए नर्मदा जल, 125 किलों दूध से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा। इसके अलावा शहर के अन्य मंदिरों में भी सुबह से भक्तों की लंबी-लंबी कतारें जल चढाने के लिए लगी रही। यह क्रम दोपहर तक चलता रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here