सावरी से घोटी चंदन नदी पर बनेगा पुल – गौरीशंकर

0

मैने आपसे जो वादा किया था उसे निभाया है। मैने कभी झूठे वादे अपना क्षेत्र हो या फिर अन्य विधानसभा जो कहता हूॅ तो उसको पूरा भी करता हूॅ। उक्ताशय के उद्गार जनपद पंचायत खैरलांजी अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत में २ करोड़ १२ लाख की लागत से होने वाले विभिन्न कार्य के भूमिपूजन के दौरान मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष विधायक गौरीशंकर बिसेन ने ग्रामीणों को संबोधित करने के दौरान कहे। यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे की अध्यक्षता में हुआ जिसमे विशिष्ट अतिथी के रूप में पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल, पूर्व विधायक ओमकार सिंह बिसेन, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष वारासिवनी श्रीमती पुष्पा निरंजन बिसेन, समाजसेवी राजेश पाठक, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष भाजपा अजय बिसेन, शैलेन्द्र सेठी सहित अनेक भाजपा नेताओं की उपस्थिति में हुआ। सर्वप्रथम ग्राम सरपंच श्रीमती दीपिका रूस्तम दमाहे ने समस्त अतिथीयों को ग्रामीणों के साथ ग्राम के चौक से डोल नगाड़े की थाप पर आतिशबाजी करते हुये हनुमान मंदिर लाया गया। जहां विधायक श्री बिसेन ने पूजा अर्चना की तत्पश्चात उन्होने नौ कन्या की भी पूजा की जिसके बाद उन्होने भूमिपूजन कार्य को संपादित किया।

तान्हा पोला में किये गये वादे को निभाया

इस दौरान श्री बिसेन ने कहा की मुझे सावरी वासियों ने तान्हा पोला २७ अगस्त को मुख्य अतिथी के रूप में बुलाया था। उस दिन आपकी सरपंच दीपिका दमाहे ने ग्राम विकास की मांग ग्रामवासियों के साथ मिलकर मेरे समक्ष रखी थी। मेने आप सबकी भावनाओं को देखते २ करोड़ १२ लाख की राशी प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना अंर्तगत जिला खनिज प्रतिष्ठान मद एवं मनरेगा कन्वर्जेशन मद से दी गई है।
मेरे नाना भोलाराम पारधी झोपड़ी छाप से बने थे सांसद
श्री बिसेन ने कहा की सावरी से मेरा पुराना नाता है। मेरे नाना स्वर्गीय भोलाराम पारधी जो लालबर्रा अतरी में निवास करते थे उन्होने निर्देलीय झोपड़ी छाप से सांसद का चुनाव लड़ा था वही विधायक का चुनाव आपके सावरी निवासी स्वर्गीय नीलकंठ बनोटेने भी निर्देलीय ही चुनाव लड़ा था और यह दोनो ही महानुभाव जिले व क्षेत्र की जनता ने भरपूर मत देकर एक को दिल्ली व एक को भोपाल भेजा था। इस ग्राम से मेरा पुराना नाता है।

उन्होने क्षेत्रीय विधायक पर कसा तंज

श्री बिसेन ने क्षेत्रीय विधायक पर तंज कसते हुये कहा की पैसे वाले ही राजनिति करेंगे क्या, एक आम आदमी भी इस समाजसेवा के क्षेत्र में आ सकता है। हमारी भाजपा पार्टी जमीनी कार्यकर्ताओं की पार्टी है जहां सभी को पूरा पूरा सम्मान दिया जाता है। जिसका एक उदाहरण आप देश के सबसे बड़े सर्वोच्य राष्ट्रपति पद से लगा सकते है जहां एक वनवासी महिला द्रोपदी मुर्मे से लगा सकते है। अगर पैसे वाले ही राजनिति करते तो टाटा, अडानी, अंबानी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बन जाते।

राम राज्य आ गया है

श्री बिसेन ने कहा की अब राम राज आ गया है। अयोध्या में भव्य प्रभु राम का मंदिर बन रहा है। हमारे कारसेवक व हमारे कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणों की आहूति देकर इस मंदिर के निर्माण की कई वर्षो तक लड़ाई लड़ी है तब जाकर आज हम सबका सपना साकार हुआ है।
श्री बिसेन ने कहा की में घोटी जरूर आऊंगा सावरी से घोटी चंदन के ऊपर पुल बनाकर आऊंगा। देर होगी परंतु बनेगा जरूर। मेरे कांग्रेस के मित्र इसे चुनावी घोषणा न समझे और ना ही उससे जोड़े। हम कसम राम की खाते है चंदन नदी पर पुलिया बनायेंगे। कल से सर्वे कार्य प्रारंभ होगा।

इस कार्यक्रम को पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल ने संबोधित करते हुये अपने अनोखे अंदाज में कहां की सजन रे झूठ मत बोलो खुदा के जाना है। श्री निर्मल ने विधायक प्रदीप जायसवाल पर कटाक्ष करते हुए कहां की हर काम आपने ही कराया है तो हमने कौन से कार्य कराये। शीघ्र आपको क्षेत्र की जनता बता देगी की किसने कौन से कार्य कराये है। श्री निर्मल ने कहा की गौरी भाऊ की यह सौगात आपके ग्राम को विकास के नये आयाम देगी।

इन कार्यो का किया गया भूमिपूजन

१८ दिसंबर को सावरी में मुख्य मार्ग से उदासीन आश्रम कुटी तक सीसी रोड़, शिवराम के घर के पास से शमशान घाट तक सीसी रोड़ निर्माण,माता मंदिर चौक का सीमेंटीकरण कार्य एवं हनुमान मंदिर चौक का सीमेंटी करण कार्य शामिल है। यह सभी कार्य २ करोड़ १२ लाख रूपये की राशि से होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here