सास की हत्या करने का प्रयास- दामाद गिरफ्तार

0

चांगोटोला पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम नगरवाड़ा में एक व्यक्ति ने अपनी सास की हत्या करने के लिए उसे सिर में डंडे से मारकर घायल कर दिया। 19 नवंबर को सुबह यह घटना घरेलू विवाद के चलती हुई । घायल महिला लक्ष्मीबाई बरई 45 वर्ष को लामता के अस्पताल में भर्ती किया गया है। चांगोटोला पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रयास करने के आरोप में आरोपी राजेश पिता श्री राम लांझेवार 28 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश लांझेवार मूल रूप से लामता थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम धुटी का रहने वाला है। नगरवाड़ा निवासी लक्ष्मीबाई की ज्योति इकलौती बेटी हैम 5 वर्ष पहले लक्ष्मीबाई ने राजेश लांजेवार को घर जमाई बना कर लाई थी। और तीनों साथ में रहते थे ।बताया गया कि पिछले कुछ साल से राजेश लांजेवार अपनी पत्नी ज्योति और सास लक्ष्मीबाई के चरित्र पर शक करने लगा था और इसी को लेकर के उनके बीच विवाद होते रहता था। 19 नवंबर को सुबह 10:00 बजे राजेश लांझेवार शराब पीकर घर आया और अपनी पत्नी ज्योति और सास लक्ष्मी बाई को उनके चरित्र पर शक करके अश्लील गालियां दिन लगा था। इसी बीच राजेश लांझेवार को उसकी सास लक्ष्मीबाई ने अश्लील गालियां दे दी थी। जिससे आक्रोश में आकर राजेश लांझेवार ने अपनी सास लक्ष्मी बाई की हत्या करने की नीयत से उसके ऊपर लाठी से वार कर दिया। लाठी के वार से लक्ष्मीबाई गंभीर रूप से घायल बेहोश हो गई वही राजेश ने अपनी पत्नी को भी मारपीट किया। घायल लक्ष्मी बाई को तुरंत ही लामता के अस्पताल में भर्ती किया गया। इस घटना की रिपोर्ट ज्योति लांजेवर 26 वर्ष ने चांगोटोला पुलिस थाने में की थी। चांगोटोला थाना प्रभारी जितेंद्रसिह बघेल ने ज्योति लांजेवार द्वारा की गई रिपोर्ट पर उसके पति राजेश लांजेवार के विरुद्ध धारा 294 324 307 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर किया । और राजेश लांजेवार को गिरफ्तार करके बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here