जिले के परसवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम नाटा के नीमटोला में एक वर्ष पहले बहू द्वारा खाने में जहर देने से 65 वर्षीय वृद्धा तितो बाई मरावी की मौत हुई थी ।जिसका खुलासा हाल ही में एफएसएल सागर से आई रिपोर्ट मैं हुआ।
परसवाड़ा पुलिस ने मर्ग जांच उपरांत तितो बाई की जहर देकर हत्या करने के आरोप में उसकी बहु सुरेखा पति सुखराम मरावी 30 वर्ष के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। बताया गया है कि यह महिला सुरेखा घटना के बाद से फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
27 दिसंबर 2019 को 9 बजे सुरेखा मरावी ने खाना बनाकर अपनी सास तितो बाईं को खाना खाने के लिए दी थी। जिसके बाद
तितो बाईं की तबियत खराब हो गई। जिसे परसवाड़ा अस्पताल लाकर भर्ती किए थे। जहां से जिला अस्पताल बालाघाट रिफर कर दिया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतिका तीतो बाई का बिसरा एवं जप्त सुदा खाना एफएसएल सागर भेजा गया था। मर्ग जांच दौरान 19 फरवरी को एफ एस एल सागर से रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट में जहर का होना पाया गया।
मर्ग जांच में पाया गया कि घटना दिनांक 27 दिसंबर को 9 बजे सुरेखाा ने खाना में जहर मिलाकर अपनी सास तीतो बाई को दी थी जिससे उसकी मौत हो गई।
उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव ने मर्ग जांच उपरांत तितो बाई की हत्या करने के आरोप में उसकी बहू सुरेखा मरावी केे विरुद्ध धारा 302 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
घटना के बाद से सुरेखा फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है ।