‘सास देती नशे की गोलियां, दोनों देवर करते रेप’, पत्नी के साथ हैवानियत पर पति भी रहता चुप

0

ग्वालियर: एमपी के ग्वालियर शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता ने अपने दो देवरों पर लंबे समय तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। साथ ही अपनी सास पर नशीली दवा देकर सहयोग करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। साथ ही पीड़िता को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।



पुलिस से की है शिकायत

मुरैना निवासी विवाहिता ने ससुराल-मायके के डर के चलते ग्वालियर पुलिस मुख्यालय में पहुंचकर शिकायत दी। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी शादी करीब 9 साल पहले हुई थी। शादी के महज 6 महीने बाद से ही देवर सोनू जादौन और रिंकू जादौन उसके साथ दुष्कर्म करते आ रहे हैं। महिला का दावा है कि इस कृत्य में उसकी सास भी शामिल थी, जो अक्सर उसे नशीली दवाएं देकर बेहोश कर देती थी, ताकि दोनों देवर उसके साथ दुष्कर्म कर सकें।


देवरों के साथ शारीरिक संबंध बनाओ

पीड़िता ने बताया कि उसकी सास उसे धमकी देती थी कि जब तक उसके दोनों देवरों की शादी नहीं होती, तब तक वह उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए रखे। महिला ने अपने पति पर भी आरोप लगाए कि वह न तो इस मामले में कुछ बोलते हैं और न ही कोई काम करते हैं। महिला का आरोप है कि जब उसने यह बात अपने मायके पक्ष को बताई, तो वहां से भी उसे कोई सहयोग नहीं मिला।


ग्वालियर में छुपकर रह रही

मायके और ससुराल दोनों से उपेक्षित होकर महिला बिना किसी को बताए मुरैना से ग्वालियर आ गई। वर्तमान में कम्पू थाना क्षेत्र के गुड़ी गुड़ा नाका स्थित एक मकान में छिपकर रह रही है। इस मामले में ग्वालियर की सीएसपी किरण अहिरवार ने जानकारी दी कि पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कम्पू थाना पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here