सिख दंगों के दोषी सज्जन कुमार को इस दिन सुनाई जाएगी सजा, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित

0

नई दिल्ली: 1984 के सिख विरोधी दंगों के दोषी और कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को कोर्ट 25 फरवरी को सजा सुनाएगी। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। पीड़ित पक्ष के वकील एच एस फुल्का ने फांसी की सजा की मांग की है। सज्जन कुमार दो दिन में अपना जवाब दाखिल करेंगे। दिल्ली पुलिस भी फांसी की सजा चाहती है। यह मामला दिल्ली के सरस्वती विहार में दो सिखों की हत्या से जुड़ा है।

पुलिस ने भी फांसी की सजा की मांग की

दिल्ली पुलिस ने भी पहले ही फांसी की सजा की मांग की है। पुलिस ने अपना लिखित जवाब कोर्ट में दाखिल कर दिया है। अदालत ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब 25 फरवरी को पता चलेगा कि सज्जन कुमार को क्या सजा मिलती है।

सिख दंगों के दोषी हैं सज्जन सिंह

यह मामला 1 नवंबर 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से जुड़ा है। दिल्ली के सरस्वती विहार में इन दोनों की हत्या कर दी गई थी। उस समय दिल्ली में सिख विरोधी दंगे भड़के हुए थे। इस मामले में दोबारा जांच हुई। जांच के बाद नए सबूत मिले। स्पेशल पीपी ने कोर्ट को इन सबूतों के बारे में बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here