मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुम्मकड़ जनजाति कल्याण एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग रामखेलावन पटेल ने 19 फरवरी को बालाघाट प्रवास के दौरान जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा।
दौरान मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री पटेल ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर प्रसन्नता जाहिर की लेकिन सीटी स्कैन मशीन की उपलब्धता जल्द से जल्द करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।