ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर एक बार फिर बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलते नजर आयेंगे। वार्नर ने बीबीएल टीम सिडनी थंडर के साथ दो साल का करार किया है। यह तीसरी बार है जब वार्नर थंडर की ओर से खेलेंगे। वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 96 टेस्ट, 133 एकदिवसीय और 91 टी20 खेले हैं। वार्नर ने कहा, जिस क्लब से मैंने शुरुआत की थी बिग बैश में उसी के साथ वापस जुड़ने को लेकर में बेहद खुश हूं। साथ ही कहा कि एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में मुझे जिन हालातों में खेलने का आनंद मिलता है, वे बड़े पैमाने पर अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ मुकाबले से मिले हैं। इस बल्लेबाज ने कहा है कि बीबीएल में योगदान कर वह आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को लाभ पहुंचाना चाहते हैं। वार्नर ने यह भी कहा कि उनके परिवार ने बीबीएल में लौटने के उनके फैसले को प्रभावित किया था। मेरी बेटियों ने तक ने मुझसे कहा है कि वे मुझे घर पर और बीबीएल में खेलते देखना पसंद करेंगी। वहीं एक परिवार के रूप में बीबीएल का हिस्सा बनकर मुझे बेहद अच्छा लग रहा है। वहीं सिडनी थंडर के मुख्य हेड कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि वार्नर के करार करने से बीबीएल और थंडर नेशन पर जबरदस्त प्रभाव पड़ेगा। उसके आने से युवा खिलाड़ियों को जहां अच्छा अनुभव हासिल होगा। वहीं युवाओं को खेल से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी।