इंग्लैंड टीम सितंबर में 17 साल बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी। पाक टीम अगले महीने कराची और लाहौर में सात टी20 मैच खेलेगी। कराची में चार टी20 मैच 20 से 25 सितंबर के बीच खेले जायेंगे जबकि तीन टी20 मुकाबले लाहौर में 28 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच होंगे। इंग्लैंड टीम ने अंतिम बार साल 2005 में पाक का दौरा किया था जबकि पाक ने दो बार 2012 और 2016 में इंग्लैंड की मेजबानी यूएई में की। पिछले साल टी20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड टीम को पाक आना था पर कोरोना महामारी के कारण जैव सुरक्षा घेरे (बायो बबल) की थकान और सुरक्षा चिंताओं के कारण तब उसने यह दौरा रद्द कर दिया था।