सिर्फ 74 रुपए बचाकर बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कहां निवेश कर हो जाएंगे मालामाल

0

हर कर्मचारी को अपने रिटायरमेंट के बाद की चिंता रहती है। तब पेंशन के सहारे ही जिंदगी काटने पड़ती है। लोग पहले से निवेश कर अपने भविष्य को सुरक्षित करते हैं। हालांकि इनवेस्टमेंट में कई बार नुकसान भी हो जाता है। बैंक, पोस्ट ऑफिस और बीमा कंपनियों में पैसा को सुरक्षित है, लेकिन ब्याज बेहद कम मिलता है। वहीं शेयर मार्केट और प्राइवेट संस्थान में रिस्क अधिक होता है। ऐसे में आज हम आपकी मदद करने जा रहे हैं। अगर आप रिटायरमेंट तक करोड़पति बनना चाहते हैं, तो नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) एक अच्छा विकल्प है। आइए जानते हैं एनपीएस (NPS) के बारे में –

74 रुपए सेविंग करें

अगर हर दिन 74 रुपए बचाकर नेशनल पेंशन सिस्टम में डालें, तो रिटायरमेंट तक 1 करोड़ रुपए जमा होंगे। मान लीजिए किसी ने 20 साल की आयु में रोजाना 74 रुपए यानी माह का 2230 रुपए निवेश किए। जब वो 40 साल बाद रिटायर होगा तो करोड़पति बन जाएगा। अगर 9 प्रतिशत की दर से ब्याज मिला तो कुल 1.03 करोड़ रुपए मिलेंगे। एनपीएस एक लिंक्ड रिटायरमेंट ओरिएंटेड इनवेस्टमेंट ऑप्शन है। इस योजना में पैसा दो जगह निवेश होता है। एनपीएस का कितनी राशि इक्विटी में जाएगी। ये खाता खोलते ही तय किया जा सकता है। इसमें पीएफ से ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना बनी रहती है।Ads by Jagran.TV

हर महीनें मिलती हैं पेंशन

नेशनल पेंशन सिस्टम में सिर्फ 60 प्रतिशत रकम निकाली जा सकती है। बाकि 40 फीसद राशि हर महीने पेंशन के रूप में मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here