जिले के बरघाट वन परिक्षेत्र अंतर्गत कांगोराजा गांव में रविवार शाम जंगल से भटका एक भालू पेड़ पर चढ़ गया। भालू को गांव में घुसता देख ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों के हंगामे व शोरगुल के बाद पेड़ पर चढ़ा भालू कुछ देर बाद जंगल वापस लौट गया।
भालू ने किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया
इस दौरान भालू ने किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। गांव में भालू के घुसने की घटना ग्रामीणों में चर्चा का विषय बनी रही। सूचना मिलते ही वन अमला भी मौके पर पहुंच गया।
विजयपानी कांगोराजा में जंगल से भटका भालू गांव में आ गया
दक्षिण सामान्य वनमंडल के डीएफओ एसकेएस तिवारी ने बताया कि बरघाट वन परिक्षेत्र के विजयपानी कांगोराजा में जंगल से भटका भालू गांव में आ गया। ग्रामीणों ने भालू को शोर कर गांव भगाने का प्रयास किया, जिसके बाद भालू गांव के नजदीक एक पेड़ पर चढ़ गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन अमले ने भालू को वापस जंगल लौटने के लिए मजबूर कर दिया।
पेड़ के आसपास डटे रहे ग्रामीण
जंगल से भटके भालू के गांव के पेड़ पर चढ़ने के बाद ग्रामीणों का हुजूम पेड़ के आस पास एकत्रित हो गए। वन अमले ने ग्रामीणों को भालू के पास जाने से रोक दिया। जब तक भालू पेड़ पर राहत अब तक ग्रामीणों को हुजूम मौके पर डटा रहा। करीब 2-3 घंटे की मशक्कत के बाद भालू पेड़ से उतर कर जंगल की ओर लौट गया। भालू के जंगल लौटने के बाद वन अमले ने राहत की सांस ली।