सिविल अस्पताल के नये भवन में बनेगा 50 बेड का कोविड से΄टर

0

लांजी (पद्मेश न्यूज)। क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुये जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा लांजी ब्लाक में 50 बेड का कोविड सेंटर बनाने की बात कही थी, जिस पर अमल करते हुये शीघ्र ही कोविड सेंटर को प्रारंभ किये जाने के लिए आवश्यक संसाधन जुटाकर व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रदीप गेडाम से जानकारी लेने पर बताया कि 1 सप्ताह के अंदर शासकीय सिविल अस्पताल के नये भवन में स्थित फीवर क्लीनिक में 50 बेड का कोरोना अस्पताल बनाया जा रहा है जिसका कार्य प्रगति पर है। अस्पताल बनने के उपरांत लांजी ब्लॉक के पॉजिटिव मरीजों का उपचार फीवर क्लीनिक में ही किया जाएगा। मरीजों की देखरेख के लिए जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांग की गई है कि यहां कोविड सेंटर प्रारंभ किये जाने के लिए 6 डॉक्टर, 6 वार्ड बॉय, 6 गार्ड एवं 6 स्वीपर की प्रमुख रूप से जरूरत होगी। इसके साथ ही यहां भर्ती मरीजों के लिए अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर की भी जरूरत पड़ेगी। डॉ प्रदीप गेडाम ने जानकारी में यह भी बताया कि 50 बेड का जो अस्पताल बनाया जा रहा है वह अस्थाई रूप से है। वर्तमान में अस्पताल के लिए 50 बेड गद्दे एवं चादरे पालडोंगरी आईटीआई से लाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here