लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से वारासिवनी पुलिस एवं सीआरपीएफ बटालियन 123 के जवानों के द्वारा 15 मार्च को नगर मुख्यालय एवं ग्राम महँदीवाड़ा में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च एसडीओपी अभिषेक चौधरी के मार्गदर्शन थाना प्रभारी बिभेन्द्रू व्यंकट टांडिया के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सीआरपीएफ के जवान व पुलिसकर्मी द्वारा पुलिस थाना वारासिवनी परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया। जो नगर के बस स्टैंड जय स्तंभ चौक नेहरू चौक अंबेडकर चौक सब्जी बाजार गोलीबारी चौक से रामपायली मार्ग होते हुए ग्राम पंचायत मेहंदीवाड़ा सहित अन्य ग्राम एवं टोलो के विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण कर फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्वक तरीके से निष्पक्ष रूप से मतदान करने, किसी प्रकार की अशांति, कोई अनैतिक कार्य न करने की अपील की और कोई घटनाक्रम होता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की बात कही गई। इस दौरान सीआरपीएफ की दो कंपनी लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्राथमिक तौर पर पुलिस थाना वारासिवनी में पहुंची थी जिनका पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च करवाया गया है जिसमें मूल रूप से शांति बनाए रखने का संदेश दिया गया। पद्मेश से चर्चा में एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक निर्विघ्न संपन्न करवाने हैं। इसी क्रम में सभी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तर्ज पर फ्लैग मार्च करवाया जा रहा है बीते एक दिवस पहले लालबर्रा में सीआरपीएफ बटालियन के 75 अधिकारी कर्मचारी के साथ भ्रमण किया गया था। जिसके बाद सीआरपीएफ बटालियन 123 को वारासिवनी भेजा गया था जिनका पुलिस के साथ फ्लैग मार्च नगर में और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में करवाया गया। वर्तमान में दो कंपनी का फोर्स हमें प्राप्त हुआ है और लोकसभा चुनाव के अनुसार मतदान के पहले निश्चित बल प्राप्त हो जाएगा वर्तमान में प्राप्त बल के द्वारा क्षेत्र में लगातार नजर रखी जा रही है।