सीआरपीएफ जवान की संदिग्ध स्थिति मौत

0

सीआरपीएफ कैंप भरवेली में पदस्थ एक आरक्षक की संदिग्ध स्थिति मौत हो गई। मृतक आरक्षक अमित कुमार पिता भगवान सलोखें 33 वर्ष ग्राम शवारी जिला कोल्हापुर निवासी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित कुमार सलोखें आरक्षक के पद पर पदस्थ था। जिसकी तैनाती भरवेली केम्प में थी।10 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे आरक्षक अमित कुमार अन्य बल के साथ प्रोटेक्शन ड्यूटी में बहेला गया था। शाम 7:00 बजे करीब आरक्षक अमित कुमार अपने बल के साथ भरवेली कैंप लौटा था। तभी अचानक अमित कुमार की तबीयत खराब हो गई और वह गिर गया था।

जिसे भरवेली कैंप के डॉक्टर से चेक करा गया जिसने अमित कुमार को बालाघाट ले जाने की सलाह दी थी। आरक्षक अमित कुमार बेहोशी की हालत में था। जिसे सीआरपीएफ कैंप भरवेली से जिला अस्पताल लाया गया, जिसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। आरक्षक अमित कुमार की सीआरपीएफ कैंप भरवेली से जिला अस्पताल आते समय मौत हो चुकी थी। 11 दिसंबर को जिला जिला अस्पताल पुलिस ने मृत आरक्षक अमित कुमार की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजन एवं सीआरपीएफ कैंप के कर्मचारियों के सुपुर्द कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here