सीएम राइज स्कूल में मनाया गया स्थापना दिवस

0

प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती सीएम राइज स्कूल में स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां स्कूली छात्र छात्राओं ने गीत ,संगीत, नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। बताया जा रहा है कि वर्ष 2002 में हाईस्कूल के रुप में शुरु हुए शासकीय स्कूल का लगातार उन्नयन हो रहा है और अब वह शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती सीएम राइज स्कूल कहलाता है। चार जुलाई को इस स्कूल का स्थापना दिवस स्कूल प्रबंधन व बच्चों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

केजी से लेकर 12 वीं तक के बच्चों ने दी प्रस्तुति
स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में केजी से लेकर 12 वीं तक के बच्चों ने एक से बढ़ एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी है। यहां नृत्य, गायन व नाटक के माध्यम से मनोरजंन के साथ ही नशा, सड़क दुर्घटनाएं समेत अन्य सुरक्षा व बचाव से संबंधित संदेश भी दिया है। बताया जा रहा है कि स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को शालेय वार्षिक उत्सव के अवसर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।जहा मंगलवार को आयोजित स्कूल के इस स्थापना दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षकों के साथ ही छात्र-छात्राएं अन्य स्टाफ सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ये हाईस्कूल से सीएम राइज तक का सफर है- रहांगडाले
स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर की गई चर्चा के दौरान स्कूल के प्राचार्य डा. युवराज राहंगडाले ने बताया कि चार जुलाई 2002 को इस स्कूल की शुरुआत शासकीय नवीव हाइस्कूल के रुप में हुई थी। जिसका 2011 में उन्नयन हुआ और यह स्कूल हायरसेकंडरी स्कूल बन गया। जिसके बाद इस स्कूल का नामाकरण किया गया और इसका नाम शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती विद्यालय रखा गया। वहीं 2022 में मुख्यमंत्री के द्वारा खोले गए सीएम राइज स्कूल बालाघाट के रुप में इस स्कूल को शामिल किया गया है और अब यह स्कूल शासकीय वीरागंना रानी दुर्गावती सीएम राइज विद्यालय कहलाता है।उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में इस स्कूल में 1700 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्यनरत है जिनकी संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल से लेकर सीएम राइज स्कूल तक का सफर है जिसे आज सेलिब्रेट किया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here