सीडीएस विपिन रावत का आखिरी संदेश – हमें अपनी सेनाओं पर है गर्व

0

भारतीय सेना ने तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat), का आखिरी सार्वजनिक संदेश रिलीज किया है। रविवार को जारी 1.09 मिनट के इस वीडियो में जनरल रावत ने 1971 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर सशस्त्र बलों के कर्मियों को बधाई दे रहे हैं। इस वीडियो को विजय पर्व के लिए 7 दिसंबर की शाम को रिकॉर्ड किया गया था। अगले ही दिन यानी 8 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) में उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया। सीडीएस का यह वीडियो इंडिया गेट परिसर में ‘विजय पर्व’ समारोह के उद्घाटन समारोह में भी चलाया गया। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने भाग लिया। हादसे में अपनी जान गंवा देने वाले सीडीएस के इस वीडियो मैसेज को देख समारोह में मौजूद सभी लोगों की आंखें भर आईं।

इस वीडियो क्लिप में जनरल रावत ने 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों को श्रद्धांजलि दी और देशवासियों से युद्ध में विजय की 50वीं वर्षगांठ मनाने की अपील की। वीडियो में जनरल रावत ने कहा – “मैं स्वर्णिम विजय पर्व के अवसर पर भारतीय सशस्त्र बलों के सभी वीर सैनिकों को हार्दिक बधाई देता हूं। हम 1971 के युद्ध में जीत की 50वीं वर्षगांठ को विजय पर्व के रूप में मना रहे हैं। मैं इस पावन पर्व पर सशस्त्र सेनाओं के वीर जवानों को याद करते हुए उनके बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”” जनरल रावत ने अपने संदेश के अंत में कहा- “अपनी सेनाओं पर है हमें गर्व, आओ मिलकर मनाएं विजय पर्व।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here