सीबीएसई कक्षा १० वीं में किसान का बेटा धु्रव ने ब्लाक में किया टॉप

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा वर्ष २०२५ के लिये कक्षा १० वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसक ा परीक्षा परिणाम १३ मई को जारी किया गया है। परीक्षा परिणाम को लेकर उत्सुक छात्र-छात्राओं के द्वारा परिणाम जारी होते ही ऑनलाईन सेंटरों एवं मोबाईल में सीबीएसई बोर्ड की साइड में जाकर अपना परीक्षा परिणाम देखे। जिसमें जिन विद्यार्थियों ने अच्छी पढ़ाई कर पेपर दिये थे। वे अ’छे अंंकों से उत्र्तीण हुए है तो वहीं जिन विद्यार्थियों का कम प्रतिशत बना है वे मायुस भी नजर आये। नगर मुख्यालय स्थित वैदिक कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल का केन्द्रीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा जिसमें १०४ विद्यार्थियों में ९७ विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। जिसमें कक्षा १० वीं में अध्ययनरत छात्र किसान का बेटा धु्रव सोनवाने ने ९४.२ प्रतिशत के साथ प्रथम, हर्षित पटले ने ९१ प्रतिशत के साथ द्वितीय, हर्ष रहांगडाले ने ९० प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं इस सीबीएसई परीक्षा में कक्षा १० वीं में ध्रुव पटले ने ब्लाक में टाप किया है एवं जिले की मेरिट सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं किसान का बेटे ने सीबीएसई कक्षा १० वीं में ब्लाक टाप कर अपने माता-पिता एवं स्कूल का नाम गौरवांवित किया है। जिससे उसके शुभचिंतकों एवं परिजन व शिक्षकों में हर्ष की लहर व्याप्त है और सभी ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। आपकों बता दें कि लालबर्रा विकासखण्ड में वैदिक हायर सेकेण्डरी स्कूल में वर्ष २०२२ से केन्द्रीय माध्यमिक स्कूल (सीबीएसई) कक्षाएं संचालित की जा रही है। जिसमें वर्ष २०२५ की सीबीएसई परीक्षा में १०५ छात्र-छात्राओं में से ९७ विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण किया है। जिससे छात्र-छात्राओंं के परिजन व शिक्षक-शिक्षिकाओं में हर्ष की लहर व्याप्त है। वहीं छात्र-छात्राओं ने इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों व विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया है। विद्यार्थियों ने बताया कि जिस तरह से पेपर गया था उसी तरह से परीक्षा परिणाम आये है और कक्षा ११ वीं में गणित व विज्ञान संकाय विषय लेकर जेईई एवं नीट में प्रवेश लेकर आगे की पढ़ाई करने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here