वारासिवनी पुलिस ने नगर की सुरक्षा के लिये सीसीटीव्ही कैमरे लगवाये जाने का प्रस्ताव अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा है। टीआई शंकर सिंह चौहान ने थाने का प्रभार लेने के तत्काल बाद बढ़ रही चोरियों को देखते हुये यह प्रस्ताव वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित किया है ताकि दुर्घटनाऐं, चोरी, लूट की वारदातों पर लगाम कसी जा सके वही असमाजिक तत्वों पर तीसरी आंख से नजर रखी जा सके। सीसीटीव्ही कैमरे के इस प्रस्ताव को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा रेडियो पुलिस मध्यप्रदेश शासन को भेजा गया था। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर रेडियो पुलिस मध्यप्रदेश भोपाल से सर्वे किया है।
रेडियो पुलिस के अमले ने किया सर्वे
यहां यह बताना लाजमी है की हॉल ही में भेजे गये प्रस्ताव पर मध्यप्रदेश रेडियो पुलिस विभाग का अमला वारासिवनी आया था। जिसने सर्वे कर लिया है और आगामी दो से तीन माह के भीतर सीसीटीव्ही कैमरे लगाने के स्थान चिन्हांकित किया है।
नगर के १३ स्थान सीसीटीव्ही कैमरे की जद में रहेगा
गौर करने वाली बात है की पुलिस विभाग ने नगर के जिन स्थानों को चिन्हांकित किया है उसमें रेल्वे क्रासिंग वारा, दीनदयाल चौक, कॉलेज चौक, रामपायली रोड़ चौक, गोलीबारी चौक, अंबेड़कर चौक, जयस्तंभ चौक, बस स्टैण्ड, टोण्ड्या नाला कटंगी रोड़, लालबर्रा रोड़ व एसबीआई बैक शामिल है। साथ ही जरूरत के अनुरूप पाइंट और बढ़ाये जायेगे।
कैमरों की गुणवत्ता रहेगी बेहतर
गौरतलब है की जिन १३ स्थानों पर सीसी टीव्ही कैमरे भविष्य में लगेंगे उनकी गुणवत्ता अच्छी होने की संभावना है। ताकि किसी भी हरकत पर नजर रखी जा सके। जिसमे 3 प्रकार के कैमरे लगेंगे पहला व्हीकल नंबर टे्रसिंग जो वाहनों की नंबर प्लेट स्कैन करेगा दूसरा फेस टे्रसिंग जो वाहन के चालक व अन्य की फोटो लेगा व तीसरा स्थल फुटेेज के लिये द्वोण शामिल है जो आवश्यकता अनुसार 360 डिग्री या 180 डिग्री राउंड कर पूरे स्थान पर नजर रखेगा। इस प्रकार प्रत्येक पॉइंट के हर डायरेक्सन में तीन तीन कैमरे लगे होगे।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया जा प्रयास – निरिक्षक
इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये वारासिवनी थाना प्रभारी एसएस चौहान ने बताया की हमारे द्वारा प्रस्ताव जिला पुलिस अधीक्षक को भेजा गया था। जिसके बाद ही मध्यप्रदेश रेडियो पुलिस विभाग का अमला आया और उसने नगर का पूरा अवलोकन किया और १३ स्थानों को निर्धारित किया है। अगर कोई अन्यत्र स्थान पर सीसी टीव्ही कैमरे की जरूरत पड़ेगी उसके लिये हम अतिरिक्त कैमरा या फिर किसी स्थान से अधिक जरूरी कोई अन्य स्थान है उस स्थान पर कैमरे को स्थानांतरित कर देंगे।
बालाघाट में रहेगा मुख्य कंट्रोल रूम
थाना प्रभारी श्री चौहान ने बताया की एक कंट्रोल रूप थाना में रहेगा जिसके लिये तैयारी की जा रही है। मगर मुख्य कंट्रोल रूप बालाघाट में बनेगा जहां से फुटेज मिल सकेंगे। हम सिर्फ इन सीसीटीव्ही कैमरे से नजर बनाकर ही रख पायेंगे।