नगर मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में लालबर्रा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में गत ३ दिसंबर सेे जारी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का १० दिसंबर को फाइनल मैच के साथ समारोहपूर्वक समापन हुआ। यह फाइनल मैच भाजपा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, जनपद उपाध्यक्ष किशोर पालीवाल, बकोड़ा सरपंच श्रीमती पुष्पा नागेश्वर व अन्य जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस आयोजित लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच सी-९ भरवेली व बाकल मलाजखण्ड के मध्य खेला गया जिसमें टास कर सी-९ भरवेली ने पहले बेटिंग करने का निर्णय लिया और २० ओवर में अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए १७४ रन बनाये। वहीं दूसरी पारी खेलने उतरी बाकल ( मलाजखण्ड) की टीम के खिलाड़ी ६५ रन बनाकर ऑल आउट हो गये इस तरह १०९ रन से सी-९ भरवेली की टीम ने जीत हासिल कर लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीतकर प्रथम पुरस्कार ३१००० रूपये प्राप्त किया। अतिथियों के हस्ते सी-९ भरवेली की विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार ३१००० रूपये एवं उपविजेता टीम बाकल (मलाजखण्ड) को द्वितीय पुरस्कार १५००० रूपये एवं मेडल देकर सम्मानित किया। इस ८ दिवसीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में जिलेभर के ८ टीमों ने भाग लेकर अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए विजेता व उपविजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल हम सभी के जीवन का अहम हिस्सा है और खिलाड़ी मैदान में सुविधा नही होने के बाद भी बहुत अच्छे से खेल का प्रदर्शन कर रहे है यही हमारी खेल की सीख है चाहे जो भी चुनौती हो हमें उस कार्य को करना चाहिए सफलता अवश्य मिलेगी और सभी को कुछ न कुछ खेल खेलते रहना चाहिए जिससे शरीर का शारीरिक व मानसिक विकास होता है।