सुंदर बनाने वाला क्रीम ना पड़ जाए भारी !

0

वर्तमान समय में हर व्यक्ति बेहतर से बेहतर दिखने के लिए बाजार में बिकने वाले कॉस्मेटिक और अन्य के सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री का उपयोग करता है लेकिन आपको यह आश्चर्य होगा यह सुंदर बनाने की बात कहने वाले यह सामग्री आपको बदसूरत बना सकती है इसकी बड़ी वजह बाजार में इनका कॉपीराइट कर नकली सामग्री बेचना है।

    ताजा मामला प्रेम हिना प्राइवेट लिमिटेड के प्रोडक्ट निशा हेयर कलर से जुड़ा है जिसके नकली प्रोडक्ट अब बाजार में बिकने शुरू हो गए हैं जिसकी जानकारी लगते ही कंपनी के लीगल एडवाइजर और उनकी टीम ने पुलिस के सहयोग से जिला मुख्यालय से करीब 42 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत लामता में छापामार कार्यवाही करते हुए एक जनरल स्टोर से निशा हेयर कलर के 30 नकली पैकेट जप्त किए हैं।

इस मामले में विनोद जनरल स्टोर के संचालक लामता वार्ड नंबर 9 निवासी 50 वर्षीय विनोद जैन के खिलाफ लामता थाना में धोकाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट के उलंघन का मामला दर्ज कराया है जिस पर लामता पुलिस ने आरोपी जनरल स्टोर संचालक के खिलाफ भादवि 1860 की धारा 420 और कॉपीराइट एक्ट 1857 की धारा 63 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

   प्रेम हिना प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लीगल मैटर मैनेजर सोमन सिंह सेंगर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उनकी कंपनी के द्वारा विक्रय किए जाने वाले निशा हेयर कलर का नकली उत्पाद बेचा जा रहा है। जिसकी पुष्टि के लिए वे बालाघाट आए थे उन्होंने लामता पहुंचकर विनोद जनरल स्टोर से निशा हेयर कलर के 2 पाउच खरीदें जो दिखने में हुबहू निशा हेयर कलर के असली पाउच की तरह लग रहे थे लेकिन उसका कलर,लिखावट का आकार, लड़की के चित्र के बाल सहित अन्य जानकारियों में काफी अंतर था। वे10 अक्टूबर से विनोद जनरल स्टोर की रेकी कर रहे थे लेकिन उन्हें इसका सुराग नहीं लग पा रहा था जिस पर उन्होंने मामले की सूचना एसपी को दी वही एसपी के मार्गदर्शन में लामता पुलिस ने कंपनी टीम के समक्ष छापामार कार्यवाही कर निशा हेयर कलर के 30 नकली पैकेट जप्त किए हैं उन्होंने आगे बताया कि जनरल स्टोर संचालक विनोद जैन ने नागपुर निवासी किसी दीपक तलरेजा का नाम बताया है जो उन्हें नकली माल की सप्लाई करता था लेकिन उन्होंने सप्लायर दीपक तलरेजा का एड्रेस, एजेंसी का नाम, मोबाईल नम्बर आदि की जानकारी नहीं दी। जिसपर जनरल स्टोर संचालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत लामता थाने में धोखाधड़ी व कॉपीराइट उलंघन का मामला दर्ज कराया है।

ड्रग इंस्पेक्टर मनीषा धुर्वे ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है ना ही कंपनी के पदाधिकारियों ने उनसे इसकी शिकायत की है यह मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है यदि लामता थाने या कंपनी द्वारा मामला संज्ञान में लाया जाता है तो मामले की जांच कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here